Sunil Gavaskar on Arshdeep Singh: श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ गुरुवार को दूसरे टी20 में टीम इंडिया (Team India) के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने काफी खराब गेंदबाजी की। बीमार होने के कारण पहले मैच में नहीं खेल पाए बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने दूसरे मैच में सिर्फ 2 ओवर किए लेकिन 5 नो बॉल कर दिए। इनमें से तीन नो बॉल उन्होंने लगातार किए। इस पर लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) भड़क गए । वहीं टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने 23 साल के इस गेंदबाज का बचाव किया।
सुनील गावस्कर ने क्या कहा
अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) के नो बॉल फेंकने पर स्टार स्पोर्ट्स पर कमेंट्री कर रहे लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने कहा, “एक पेशेवर के तौर पर आप ऐसा नहीं कर सकते। हम अक्सर सुनते हैं कि आज के खिलाड़ी कहते हैं चीजें हमारे नियंत्रण में नहीं हैं। नो बॉल नहीं फेंकना आपके नियंत्रण में है। आपके गेंद डालने के बाद क्या होता है, बल्लेबाज क्या करता है, यह दूसरी बात है। नो बॉल नहीं फेंकना निश्चित रूप से आपके नियंत्रण में है।”
दिनेश कार्तिक ने किया बचाव
अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) के इन दो ओवरों में 37 रन दिए। श्रीलंका की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 206 रन बनाए। टीम इंडिया 20 ओवर में 8 विकेट पर 190 रन ही बना पाई और 16 रन से मैच हार गई। विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने अर्शदीप के बचाव में ट्वीट करके कहा, “अर्शदीप सिंह के लिए बुरा लग रहा है। यह मैच प्रैक्टिस की कमी का नतीजा है। यह कभी आसान नहीं होता।”
काम न आई अक्षर पटेल की धुआंधार पारी
दूसरे टी20 में टीम इंडिया न टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका (Dasun Shanaka) ने 22 गेंद पर नाबाद 56 रन ठोक दिए। वहीं कुशल मेंडिस (Kusal Mendis) ने 31 गेंद पर 52 रन बनाए। इसके अलावा चरिथ असलंका (Charith Aslanka) ने 19 गेंद पर 37 रन ठोके। श्रीलंका ने 6 विकेट पर 206 रन का स्कोर खड़ा किया। टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही। 10 ओवर के अंदर टीम 57 रन पर 5 विकेट खो चुकी थी। इसके बाद अक्षर पटेल (Axar Patel) और सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) ने शानदार बल्लेबाजी की, लेकिन टीम इंडिया जीत नहीं पाई। अक्षर पटेल ने 31 गेंद पर 65 रन ठोक दिए। वहीं सूर्यकुमार यादव ने 36 गेंद पर 51 रन बनाए।