Rahul Tripathi awaits for Debut: टीम इंडिया (Team India) साल 2023 में अपने अभियान की शुरुआत श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज से करेगी। 3 जनवरी से खेले जाने वाले इस सीरीज में रोहित शर्मा (Rohit Sharma), विराट कोहली (Virat Kohli) और केएल राहुल (KL Rahul) समेत सीनियर खिलाड़ियों का चयन नहीं हुआ है। ऐसे 31 साल के बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) उम्मीद कर रहे होंगे कि उन्हें डेब्यू का मौका मिलेगा।

राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) को इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में (IPL 2022) में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के लिए शानदार प्रदर्शन करने बाद जून 2022 में आयरलैंड के खिलाफ 2 मैचों की टी20 सीरीज में उनका टीम इंडिया (Team India) में चयन हुआ, लेकिन 7 महीने बाद भी उन्हें डेब्यू करने का मौका नहीं मिला। आयरलैंड दौरे के बाद से टीम इंडिया में 4 सीरीज में उनका चयन हुआ, लेकिन एक भी मैच में प्लेइंग 11 में उन्हें शामिल नहीं किया गया।

राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) का टीम इंडिया में आयरलैंड (India vs Ireland) के खिलाफ 2 टी20, जिम्बाब्वे (India Tour of Zimbabwe 2022) के खिलाफ 3 वनडे, साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के खिलाफ 3 वनडे और बांग्लादेश (India vs Bangladesh 2022) के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज में चयन हुआ। इस दौरान 11 मैच हुए, लेकिन उन्हें एक मैच में भी खेलने का मौका नहीं मिला।

विराट कोहली की जगह नंबर 3 पर करेंगे बल्लेबाजी (Rahul Tripathi will bat at the Place of Virat Kohli)

श्रीलंका के खिलाफ चुनी गई टी20 टीम की बात करें तो इशान किशन (Ishan Kishan), ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad), शुभमन गिल (Shubhman Gill) ओपनिंग के विकल्प हैं। दीपक हुड्डा (Deepak Hooda), राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) और संजू सैमसन (Sanju Samson) में से कोई एक विराट कोहली की जगह नंबर-3 पर खेलेगा। नंबर-4 पर सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) और इसके बाद कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) आएंगे।

राहुल त्रिपाठी का आईपीएल करियर (Rahul Tripathi IPL Career)

महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के शहर रांची के रहने वाले राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) का आईपीएल 2017 (IPL 2017) में राइजिंग पुणे सुपर जायंट्स (RPS)के लिए डेब्यू किया था। इसके बाद वह कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का भी हिस्सा रहे। वह 76 मैचों में 28.09 के औसत से 1798 रन बना चुके हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 140.80 का रहा है। साल 2022 में उन्होंने हैदराबाद के लिए 158.24 के औसत से 413 रन बनाए थे।