Umran Malik 155KM/H ball: श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ पहले टी20 में टीम इंडिया (Team India) के तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) ने शानदार गेंदबाजी की। 23 साल के इस तेज गेंदबाज ने 2 विकेट झटके। इनमें से एक विकेट 155 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार की गेंद पर मिला। यह गेंद इस मैच की सबसे तेज डिलीवरी थी। श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका (Dasun Shanaka) इस गेंद को युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) के हाथों में खेल बैठे।

दासुन शनाका (Dasun Shanaka)अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे। उन्होंने 27 गेंद पर 45 रन बनाए। इस दौरान 3 चौके और छक्के लगाए। इस गेंद से पहले उमरान मलिक (Umran Malik) ने शानदार यॉर्कर किया था। इस गेंद पर श्रीलंकाई कप्तान आउट होने से बाल-बाल बचे थे, लेकिन अगली गेंद पर वह चलते बने।

टीम इंडिया ने रिव्यू गंवाय,लेकिन मोमेंट टूटा

उमरान मलिक (Umran Malik) ने जब यॉर्कर गेंद की तो गेंद दासुन शनाका (Dasun Shanaka) के बैट के किनारे पर लगी और विकेटकीपर इशान किशन (Ishan Kishan) ने शानदार कैच पकड़ा। अंपायर ने आउट नहीं दिया और कप्तान हार्दिक पांड्या ने रिव्यू लिया। रिप्ले में पता चला कि बल्ले से लगने के बाद गेंद जमीन पर लगी और फिर इशान किशन (Ishan Kishan)ने ड्राइव लगाते हुए कैच पकड़ा। टीम इंडिया ने रिव्यू गंवा दिया, लेकिन इससे मोमेंटम तोड़ने में मदद मिली।

एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से ड्राइव करने की कोशिश में आउट हुए दासुन शनाका

उमरान मलिक (Umran Malik) ने अगली गेंद 155 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से ऑफ साइड के बार फुल लेंथ गेंद की। दासुन शनाका (Dasun Shanaka) ने एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से ड्राइव करने की कोशिश की, लेकिन रफ्तार की वजह से वह शॉट कंट्रोल नहीं कर पाए। युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने कैच पकड़ा।

शिवम मावी का शानदार डेब्यू

बता दें कि मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 162 रन बनाए। वहीं श्रीलंका की टीम 20 ओवर में 160 रन पर ऑल आउट हो गई। टीम इंडिया 2 रन से यह मैच जीत गई। डेब्यू मैच में शिवम मावी (Shivam Mavi) ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 4 विकेट चटकाए।