IND vs SA 2nd T20I: भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया, लेकिन टॉस से ठीक पहले टीम इंडिया के पूर्व स्टार खिलाड़ी युवराज सिंह भी मैदान पर नजर आए। इस मैदान पर युवराज सिंह और हरमनप्रीत कौर के स्टैंड का उद्घाटन किया गया।

युवराज सिंह ने जहां मैदान पर टीम के हेड कोच गौतम गंभीर के साथ मस्ती की तो वहीं उन्होंंने अभिषेक शर्मा के साथ भी काफी बातें की। यही नहीं उन्होंने टीम इंडिया के खिलाड़ियों के साथ मैच से ठीक पहले खास बातचीत भी की।

युवराज सिंह ने खिलाड़ियों के साथ की बातचीत

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्टार खिलाड़ी युवराज सिंह भारत-साउथ अफ्रीका दूसरा टी20 मैच देखने के लिए न्यू चंडीगढ़ पहुंचे और मैच से पहले उन्होंने टीम इंडिया के खिलाड़ियों से बातचीत की। युवराज सिंह ने टीम के सभी खिलाड़ियों से बात की और उनका हौसला बढ़ाया। इस दौरान उनके ठीक पास में कप्तान सूर्यकुमार यादव खड़े थे जो उनकी बातें सुनकर मुस्कुरा रहे थे जबकि बुमराह भी ठीक उनके पास खड़े थे।

IND U19 vs UAE U19: वैभव ठोक चुके हैं 366 गेंदों पर 556 रन, यूथ वनडे में गजब है रिकॉर्ड; यूएई के गेंदबाजों के लिए बनेंगे सिरदर्द

इसके अलावा युवराज सिंह ने अपने पुराने साथी खिलाड़ी व टीम इंडिया के मौजूदा हेड कोच गौतम गंभीर के साथ भी जमकर मस्ती की और उनके गले में हाथ डाले नजर आए जैसे वो अपने पुराने दिनों को याद कर रहे हैं। यही नहीं युवराज सिंह ने इस दौरान अपने शिष्य अभिषेक शर्मा से भी बातें की और उन्हें कुछ समझाते हुए नजर आए। अभिषेक शर्मा पहले मैच में ज्यादा बड़ी पारी नहीं खेल पाए थे। दूसरे मैच के लिए भारत ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया जबकि साउथ अफ्रीका ने अपनी टीम में तीन बदलाव किए।

IND vs SA: अभिषेक 100 नहीं 99 रन बनाते ही कर देंगे बड़ा धमाका, टूट जाएगा किंग कोहली का 9 साल पुराना महारिकॉर्ड

भारत की प्लेइंग इलेवन: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिमव दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह।

साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन: रीजा हेंड्रिक्स, क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), एडेन मार्कराम (कप्तान), डेवाल्ड ब्रेविस, डेविड मिलर, डोनोवन फरेरा, जॉर्ज लिंडे, मार्को जानसन, लुथो सिपाम्ला, लुंगी नगिडी, ओटनील बार्टमैन।