IND vs SA: विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के दौरान क्या खूब बल्लेबाजी की। कोहली के इस प्रदर्शन को देखकर ऐसा तो बिल्कुल भी नहीं लगा कि वो टच में नहीं थे। वो पूरी तरह से फ्री होकर बैटिंग करते नजर आए और इस खेल का पूरा लुत्फ लेते हुए देश के लिए जमकर रन बनाए और भारत को सीरीज में जीत दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के दौरान विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 302 रन बनाए जिसमें उन्होंने पहले दो मैचों में दो शतकीय पारी खेली जबकि तीसरे मुकाबले में वो अर्धशतक लगाकर नाबाद रहे। वो इस सीरीज में सबसे ज्यादा छक्के (12 छक्के) लगाने वाले खिलाड़ी भी रहे। कोहली ने प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब जीतकर सनत जयसूर्या और सचिन तेंदुलकर के इस बड़े रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया।

टी20 वर्ल्ड कप के लिए कैसा होगा भारत का स्क्वाड, इस दिग्गज ऑलराउंडर ने बताया; रिंकू के टीम से बाहर होने की वजह भी बताई

जयसूर्या से आगे निकले विराट कोहली

विराट कोहली ने वनडे प्रारूप में 12वीं बार प्लेयर ऑफ द सीरीज जीतने का कमाल किया और वो जयसूर्या से आगे निकल गए जिन्होंने ये कमाल 11 बार किया था। वनडे प्रारूप में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द सीरीज खिताब जीतने वाले खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर हैं जिन्होंने 15 बार ये कमाल किया था।

वनडे में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द सीरीज जीतने वाले खिलाड़ी (नंबर ऑफ सीरीज)

15 – सचिन तेंदुलकर (108)
12 – विराट कोहली (77)
11 – सनथ जयसूर्या (111)
9 – शॉन पोलक (60)
8 – क्रिस गेल (71)

कोहली निकले सचिन से आगे

कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में 37 साल 31 दिन की उम्र में प्लेयर ऑफ द सीरीज खिताब जीतने का कमाल किया और वो ऐसा करने वाले चौथे सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बने और सचिन को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने 36 साल 309 दिन की उम्र में प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब जीता था। इस लिस्ट में रोहित शर्मा पहले स्थान पर मौजूद हैं।

वनडे में सबसे ज्यादा उम्र में प्लेयर ऑफ द सीरीज खिताब जीतने वाले बैटर्स

38 साल 178 दिन – रोहित शर्मा (बनाम ऑस्ट्रेलिया)
37 साल 194 दिन – एमएस धोनी (बनाम ऑस्ट्रेलिया)
37 साल 190 दिन – सुनील गावस्कर (बनाम श्रीलंका)
37 साल 031 दिन – विराट कोहली ( बनाम साउथ अफ्रीका)
36 साल 309 दिन – सचिन तेंदुलकर (बनाम साउथ अफ्रीका)

वनडे में सबसे तेज 20000 रन बनाने वाले बैटर; इस नंबर पर पहुंचे रोहित, कोहली नंबर 1 तो सचिन-लारा इस स्थान पर

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द सीरीज खिताब जीतने वाले खिलाड़ी

22 – विराट कोहली
20 – सचिन तेंदुलकर
17- शाकिब अल हसन
15 – जैक कैलिस
13 – डेविड वार्नर
13 – सनथ जयसूर्या