भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला 6 दिसंबर शनिवार को विशाखापत्तनम में खेला जाएगा। पहली बार इस मैदान पर यह दोनों टीमें आमने-सामने होंगी। भारतीय टीम के लिए उससे पहले एक अच्छी खबर है रोहित और विराट के इस मैदान पर आंकड़े। वाइजैग के डॉ. वाई एस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में कोहली और हिटमैन दोनों का अभी तक जलवा रहा है।

सूर्या कप्तान, शुभमन उपकप्तान; रिंकू सिंह-ऋषभ पंत बाहर, भारत के पूर्व कोच ने चुना टी20 वर्ल्ड कप का स्क्वाड

यहां विराट कोहली के आंकड़े इतने अच्छे हैं कि उनके भारत के किसी भी वेन्यू पर सबसे ज्यादा रन की बात करें तो वह यहीं आए हैं। वह वाइजैग में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में टॉप पर हैं। वहीं रोहित शर्मा इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं। यह दोनों ही धाकड़ खिलाड़ी एमएस धोनी और युवराज सिंह से भी इस मैदान पर रन बनाने के मामले में सबसे आगे हैं।

विशाखापत्तनम में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

खिलाड़ी मैच पारी नॉट आउट रन उच्चतम स्कोरऔसत स्ट्राइक रेट शतक अर्ध-शतक चौके छक्के
विराट कोहली771587157*97.83100.3432536
रोहित शर्मा77135515959.1699.43123511
एमएस धोनी75126014865.00104.83112210
शाय होप221201123*201.0091.7811176
युवराज सिंह 44119695*65.3385.582214
शिखर धवन441164100*54.66106.491223
विरेंद्र सहवाग331467448.66122.681222
लेंडल सिमंस221407870.0079.542132
श्रेयस अय्यर221186559.00124.212112

कैसा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड?

विशाखापत्तनम में अब टीम इंडिया के रिकॉर्ड की बात करें तो उसने अभी तक 10 वनडे मैच यहां खेले हैं। जिसमें से सात में भारत को जीत मिली है और दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। एक मुकाबला टाई हुआ है। भारत ने पिछली बार 2023 में यहां वनडे मैच खेला था और ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से टीम को करारी शिकस्त दी थी। ऑस्ट्रेलिया के अलावा एकमात्र मैच यहां भारत वेस्टइंडीज के खिलाफ हारा है।

IND vs SA: विराट कोहली के निशाने पर बाबर आजम का वर्ल्ड रिकॉर्ड, ये हैं ODI में लगातार 3 शतक लगाने वाले बल्लेबाज

कुलदीप यादव ने लिए सबसे ज्यादा विकेट

वाइजैग में रनों के मामले में विराट कोहली का जलवा है तो गेंदबाजी में कुलदीप यादव ने कमाल का प्रदर्शन इस मैदान पर किया है। रांची वनजे में चार विकेट लेने वाले चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव तीसरे वनडे में भी खतरनाक साबित हो सकते हैं। उनके नाम यहां सबसे ज्यादा 4 मैचों में 9 विकेट दर्ज हैं। जबकि रविंद्र जडेजा भी इस मैदान पर पांच मैचों में पांच विकेट ले चुके हैं। इस सीरीज में जडेजा का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है।