टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली का मैदान पर काफी आक्रामक दिखते हैं। विरोधी खिलाड़ियों से भिड़ जाना, स्लेजिंग करना तो शतक लगाने के बाद आक्रामक सेलिब्रेशन अक्सर देखने को मिलता है। अब मैदान से बाहर वह उतने ही कूल दिखते हैं। भारतीय क्रिकेट के ‘रन मशीन’ का जब भी कोई इंटरव्यू या किसी से बातचीत का वीडियो सामने आता है वह काफी मजेदार होता है। फैंस को खूब पसंद आता है।
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के भूलने की आदत हो या ऋद्धिमान साहा के चावल दाल के साथ रस्सगुल्ला खाने की आदत। फैंस को इन भारतीय क्रिकेटरों के राज पता है तो वह विराट कोहली के कारण कोहली ने इनका खुलासा किया है। सोशल मीडिया पर विराट कोहली का एक वीडियो वायरल है। इसमें वह बताते हैं कि उनक बहन से उनकी खूब पिटाई हुई थी। उन्हें तू कहकर बात करने की आदत थी। इस वजह से उनकी बहन उन्हें पिट दिया था।
तू निकलना बंद, आप कहना चालू
विराट कोहली कहते हैं, ” मेरी बहन ने मुझे बहुत मारा, बहुत मारा, बहुत मारा है। मैं ना तू करके बात करता था, ऐसे ही मेरे को आदत थी, मेरे को तू करके बात करने की। पता नहीं, एक दिन दीदी को पता नहीं क्या गुस्सा चढ़ गया, तब ऐसा मारा मुझे, तू निकलना ही बंद हो गया मुंह से, ‘आप’ निकलता था, ‘आप कैसे हो, आप क्या कर रहे हो।”
साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलेंगे कोहली
वर्ल्ड कप 2023 के बाद विराट कोहली मैदान से दूर रहे हैं। टीम इंडिया वर्ल्ड कप नहीं जीत पाई इसका उनको मलाल होगा, लेकिन उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया। वह एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। इसके अलावा उन्होंने मास्टर ब्लास्टर का वनडे में सबसे ज्यादा शतक का रिकॉर्ड तोड़ा। कोहली आज यानी 26 दिसंबर से मैदान पर वापसी करेंगे। साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में खेलते दिखेंगे।
