IND vs SA T20 Playing 11: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 5 मैच की टी20 सीरीज का आज यानी 9 जून 2022 से आगाज होगा। सीरीज का पहला मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में है। श्रीलंका के खिलाफ आखिरी टी20 सीरीज में भारतीय टीम ने 3-0 से जीत हासिल की थी। ऐसे में उसकी कोशिश अपनी जीत की लय बरकरार रखने पर होगी। यही नहीं, टीम इंडिया लगातार 12 टी20 मैच जीत चुकी है। यदि वह साउथ अफ्रीका को पहले मैच में हरा देती है, तो टी20 इंटरनेशनल में लगातार सबसे ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड बनाएगी।
पहले टी20 मैच से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा। केएल राहुल ग्रोइन इंजरी और कुलदीप यादव दाएं हाथ में चोट के कारण पूरी सीरीज से बाहर हो गए। विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह जैसे वरिष्ठ खिलाड़ी पहले से ही इस सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं थे। ऐसे में केएल राहुल की जगह ऋषभ पंत को टीम की कमान दी गई।
पहले मैच में ऋषभ पंत के अलावा दो और विकेटकीपर (इशान किशन और दिनेश कार्तिक) के चुने जाने की संभावना है। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 में हार्दिक पंड्या और युजवेंद्र चहल बेहतरीन फॉर्म में थे। वे इसी फॉर्म को जारी रखना चाहेंगे। भुवनेश्वर कुमार और हर्षल पटेल तेज गेंदबाजी की कमान संभालते दिख सकते हैं। तीसरे तेज गेंदबाजी विकल्प के लिए अर्शदीप सिंह और आवेश खान के बीच टॉस होने की उम्मीद है।
इस मैच में दोनों टीमें इन खिलाड़ियों के साथ उतर सकती हैं।
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन: ऋतुराज गायकवाड़, इशान किशन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान, युजवेंद्र चहल।
साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन: टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, रॉसी वैन डेर डूसेन, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, ड्वेन प्रिटोरियस, कगिसो रबाडा, केशव महाराज, एनरिक नॉर्टजे, तबरेज शम्सी।
अपनी ड्रीम 11 बनाने वाले इन खिलाड़ियों पर भरोसा जता सकते हैं।
भारत बनाम साउथ अफ्रीका ड्रीम 11 टीम के लिए सुझाई गई प्लेइंग इलेवन नंबर 1:
विकेटकीपर- क्विंटन डीकॉक (उप कप्तान), ऋषभ पंत। बल्लेबाज- ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), श्रेयस अय्यर, डेविड मिलर। ऑलराउंडर- हार्दिक पंड्या, एडेन मार्कराम। गेंदबाज- युजवेंद्र चहल, कगिसो रबाडा, हर्षल पटेल, एनरिक नॉर्टजे।
भारत बनाम साउथ अफ्रीका ड्रीम 11 टीम के लिए सुझाई गई प्लेइंग इलेवन नंबर 2:
विकेटकीपर- क्विंटन डीकॉक, ऋषभ पंत (उप कप्तान)। बल्लेबाज- ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, टेम्बा बावुमा। ऑलराउंडर- हार्दिक पंड्या (कप्तान), एडेन मार्कराम। गेंदबाज- युजवेंद्र चहल, कगिसो रबाडा, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार।