भारत-साउथ अफ्रीका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच की पारी में शुभमन गिल पर निगाहें थीं। दाएं हाथ का यह बल्लेबाज फ्लॉप रहा। वह सिर्फ 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। टेस्ट क्रिकेट में उनका बल्ला खामोश है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के बाद उनके बैटिंग ऑर्डर में बदलाव हुआ। यशस्वी जायसवाल ने डेब्यू किया और वह नंबर 3 पर खेलने लगे। इस नंबर पर अभी तक उनका बल्ला नहीं चला है।

India vs South Africa 1st Test Day 2 Match Live Score: Watch Here

टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम में नंबर 3 पर बल्लेबाजी आसान नहीं है। दिग्गज राहुल द्रविड़ और उसके बाद चेतेश्वर पुजारा जैसे खिलाड़ियों ने इस पोजिशन पर बेहतरीन प्रदर्शन किया। दोनों ही खिलाड़ियों की सबसे बड़ी खूबी पिच पर लंबे समय तक टिकना रहा। द्रविड़ को ‘द वॉल’ के नाम से जाना गया। अब गिल को इस पोजिशन पर खेलने की जिम्मेदारी मिली है, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में अबतक उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है।

शुभमन गिल का करियर

शुभमन गिल का टेस्ट करियर 3 साल का हो गया है। 19 मैच में 34 पारी खेल चुके हैं। उन्होंने अबतक सिर्फ 4 अर्धशतक और 2 शतक जड़े हैं। इस प्रदर्शन के बदौलत प्लेइंग 11 में बने रहना बड़ा चैलेंज है। बीते कुछ समय में टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में टॉप ऑर्डर परेशानी का सबब रहा है। नए खिलाड़ियों को मौका देने के लिए पुजारा तक को टीम से ड्रॉप से कर दिया गया।

India vs South Africa 1st Test Match Day 1 Highlights

टीम इंडिया में कंप्टीशन

नए खिलाड़ियों की बात करें तो कंप्टीशन बहुत है। बेंच पर ऋतुराज गायकवाड़ जैसे खिलाड़ी मौके का इंतजार कर रहे हैं। सरफराज खान जैसे खिलाड़ी को टीम मौका नहीं मिला रहा। ऋषभ पंत बीते 1 साल से कार एक्सीडेंट के कारण टीम से बाहर हैं। इस बीच केएल राहुल ने मिडिल ऑर्डर में धमाकेदार प्रदर्शन किया।

इंग्लैंड के खिलाफ विकेटकीपिंग कर सकते हैं राहुल

राहुल टॉप ऑर्डर में फ्लाप रहे, तो उन्हें वनडे के बाद टेस्ट में मिडिल ऑर्डर में मौका मिला। वह विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी भी संभाल रहे हैं। साउथ अफ्रीका में 2 मैचों में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया तो इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज में भी वह यह जिम्मेदारी निभाते दिख सकते हैं। ऋषभ पंत के लिए वापसी आसान नहीं होगी, लेकिन अगर वह पूरी तरह से फिट होने के बाद पुराने अंदाज में दिखे तो कंप्टीशन और बढ़ेगा।

विदेश में पंत ने खूब बनाए हैं रन

पंत जैसा विकेटकीपर टेस्ट क्रिकेट में भारत को अभी तक नहीं मिला है। उन्होंने विदेश में रन बनाए हैं। भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई है। विदेश में टीम इंडिया जब खेलती है उनकी बात जरूर होती है। पंत ने वापसी की तो प्लेइंग 11 चुनने में सिरदर्दी बढ़ेगी। ऐसे में खराब प्रदर्शन रहने पर गिल ड्रॉप हो सकते हैं। केएल राहुल नंबर 3 पर आ सकते हैं।

शुभमन गिल का भारत और विदेश में प्रदर्शन

शुभमन गिल ने भारत में 8 मैच की 14 पारियों में 32.07 की औसत से 417 रन बनाए हैं। इस दौरान 1 शतक और 2 अर्धशतक लगाए हैं। विदेश में उन्होंने 9 मैच की 16 पारी में 34.57 की औसत से 484 रन बनाए हैं। 1 शतक और 2 अर्धशतक लगाए हैं। न्यूट्रल वेन्यू पर 2 टेस्ट की 4 पारियों में 16,75 की औसत से 67 रन बनाए हैं।

शुभमन गिल का 2023 और 2022 में प्रदर्शन

साल 2023 में शुभमन गिल ने 6 टेस्ट की 9 पारियों मे 29 की औसत से 232 रन बनाए हैं। इस दौरान 1 शतक जड़ा है। 128 उनका सर्वोच्च स्कोर है। 2022 में उन्होंने 3 मैच की 6 पारियों में 29.66 की औसत से 178 रन बनाए। इस दौरान 1 शतक जड़ा। दोनों ही साल उन्होंने कोई अर्धशतक नहीं जड़ा। 19 मैच की 34 पारी में उन्होंने 31.22 की औसत से 968 रन बनाए हैं। 2 शतक और 4 अर्धशतक शामिल हैं।