India vs South Africa ODI series: भारतीय वनडे टीम के नए कप्तान शुभमन गिल का साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में खेलने पर सस्पेंस है। गिल को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच के दौरान गर्दन में परेशानी हुई थी जो काफी गंभीर थी और उसके बाद वो पहले टेस्ट से और फिर दूसरे टेस्ट मैच से भी बाहर हो गए।

गिल के रिप्लेसमेंट हो सकते हैं ऋतुराज गायकवाड़

अब कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये कहा जा रहा है कि गिल का वनडे सीरीज में भी खेलने पर संदेह है। वनडे प्रारूप में गिल रोहित शर्मा के साथ भारत के लिए ओपन करते हैं ऐसे में कौन शुभमन गिल का रिप्लेसमेंट होगा ये बड़ा सवाल है। इस वक्त अगर देखा जाए तो गिल के रिप्लेसमेंट के रूप में जो नाम सबसे ऊपर सामने आ रहा है वो ऋतुराज गायकवाड़ हैं।

पढ़ें- Ashes 2025-26: इंग्लैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने किया प्लेइंग इलेवन का ऐलान, ब्रेंडन डॉगेट और जेक वेदराल्ड करेंगे डेब्यू

ऋतुराज गायकवाड़ ने हाल ही में साउथ अफ्रीका ए टीम के खिलाफ इंडिया ए के लिए 3 मैचों की वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाए थे और वो साल 2023 के बाद से भारतीय वनडे टीम से बाहर भी चल रहे हैं। ऋतुराज ने अपने प्रदर्शन से भारतीय वनडे टीम में जगह बनाने के लिए टीम का दरवाजा खटखटा दिया है और इस बात की संभावना है कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ उन्हें भारतीय वनडे टीम में मौका दिया जाए।

ऋतुराज गायकवाड़ अगर वनडे टीम में जगह बनाने में कामयाब हो जाते हैं तो वो रोहित शर्मा के साथ ओपन करते हुए नजर आ सकते हैं। ऋतुराज गायकवाड़ ने अपने क्रिकेट करियर में अब तक लिस्ट ए, फर्स्ट क्लास और टी20 प्रारूप को मिलाकर 12,000 से ज्यादा रन बना चुके हैं। लिस्ट ए की बात करें तो उन्होंने 89 मैचों में 17 शतक और 57.39 की औसत के साथ कुल 4534 रन बनाए हैं।

पढ़ें- Asia Cup Rising Stars: भारत से ज्यादा बार पाकिस्तान बना है चैंपियन, क्या जितेश शर्मा खत्म कर पाएंगे 12 साल का सूखा