भारतीय कप्तान शुभमन गिल साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता टेस्ट के दूसरे दिन बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरे। उन्होंने तीन गेंद पर 4 रन बनाए लेकिन इसके बाद उनकी गर्दन में जकड़न और दर्द जैसी कुछ समस्या सामने आई। जिसके बाद वह परेशान दिखे और मैदान पर फिजियो भी आए। लेकिन उनकी दिक्कत दूर नहीं हुई और फिर वह रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान से बाहर चले गए। वह पहली पारी में बल्लेबाजी करने भी नहीं उतरे।
अब उनकी गर्दन की दिक्कत पर बीसीसीआई ने अपडेटे देते हुए एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया है। इसके मुताबिक अभी भी गिल बीसीसीआई की मेडिकल टीम की देखरेख में हैं। अभी उनको लेकर कोई फैसला भी साफ नहीं हुआ है कि वह मैदान पर इस मैच में अब उतर पाएंगे या नहीं। वह फिलहाल पहली पारी में बल्लेबाजी करने दोबारा नहीं उतरे।
बीसीसीआई ने अपने पोस्ट में बताया,”शुभमन गिल की गर्दन में जकड़न और दर्द की समस्या है। बीसीसीआई की मेडिकल टीम लगातार उनकी निगरानी कर रही है। उनके आज (दूसरे दिन) मैदान पर उतरने को लेकर फैसला उनकी प्रोग्रेस और रिकवरी पर निर्भर होगा।” गौरतलब है कि दूसरी पारी में फील्डिंग के दौरान भी ऋषभ पंत जो उपकप्तान हैं वो कप्तानी करते दिखेंगे।
भारतीय टीम का बल्लेबाजी क्रम ध्वस्त
भारतीय टीम खबर लिखे जाने तक 189 रन पर ऑल आउट हो गई। भारतीय टीम सिर्फ 30 रन की ही लीड ले पाई। गिल के बिना भारत के सिर्फ 10 बल्लेबाजों ने ही बैटिंग की। इस पारी में केएल राहुल ने सर्वाधिक 39 और तीसरे नंबर पर आए वाशिंगटन सुंदर ने 29 रन बनाए थे। यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल इस पारी में फेल साबित हुए। अब देखना होगा कि दूसरी पारी में गिल मैदान पर उतर पाते हैं या नहीं। गिल के बिना भारत को निश्चित ही नुकसान हुआ है।
