भारत की टेस्ट और वनडे टीम के कप्तान शुभमन गिल गर्दन में समस्या के कारण भारत-साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज से बाहर हैं। वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला भी नहीं खेल पाए थे। वहीं कोलकाता टेस्ट में वह रिटायर्ड हर्ट होकर पहली पारी में पवेलियन लौटे थे और दूसरी पारी के बाद से ही वह बाहर हैं। अब उनकी इंजरी को लेकर ताजा अपडेट सामने आया है। जिसके बाद यह सवाल उठ रहा है कि, क्या साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में गिल लौटेंगे?
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 9 दिसंबर से पांच मैचों की टी20 सीरीज का आगाज होने जा रहा है। इस सीरीज में गिल खेलेंगे या नहीं इसको लेकर एक अपडेट के बाद अटकलें बढ़ गई हैं। जानकारी के मुताबिक शुभमन गिल बीसीसीआई के बेंगलुरु स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस रिहैब के लिए पहुंच गए हैं।
IND vs SA: विराट कोहली की 135 रन की पारी में बने 5 बड़े रिकॉर्ड, देखें पूरी लिस्ट
क्रिकबज की मानें तो 50 प्रतिशत से ज्यादा इस बात के आसार हैं कि वह 9 दिसंबर से पहले खेलने के लिए फिट हो सकते हैं। लेकिन यह भी साफ है कि जब तक वह 100 प्रतिशत मैच फिट नहीं होंगे उनकी वापसी नहीं होगी। भारतीय टीम का टी20 सीरीज के लिए अभी स्क्वाड जारी नहीं हुआ है। उपकप्तान शुभमन गिल की फिटनेस रिपोर्ट का निश्चित ही इंतजार किया जा रहा होगा।
वहीं मौजूदा सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर भी नजर होगी। अब देखना होगा कि इस सीरीज का स्क्वाड कब जारी होता है और शुभमन गिल को इस सीरीज के लिए टीम इंडिया में इंजरी के बाद जगह मिलती है या नहीं? जल्द ही इस पर से तस्वीर साफ हो जाएगी।
भारत-साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज का शेड्यूल
- पहला टी20 – 9 दिसंबर- कटक (मैच शाम 7 बजे शुरू होगा)
- दूसरा टी20- 11 दिसंबर- चंडीगढ़ (मैच शाम 7 बजे शुरू होगा)
- तीसरा टी20- 14 दिसंबर- धर्मशाला (मैच शाम 7 बजे शुरू होगा)
- चौथा टी20- 17 दिसंबर- लखनऊ (मैच शाम 7 बजे शुरू होगा)
- पांचवां टी20- 19 दिसंबर- अहमदाबाद (मैच शाम 7 बजे शुरू होगा)
