भारतीय टीम अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेलेगी। इस सीरीज में भारतीय टीम का स्क्वाड ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई पिछली सीरीज से अलग नजर आ सकता है। क्योंकि उपकप्तान श्रेयस अय्यर गंभीर रूप से उस सीरीज में घायल हो गए थे। और ताजा रिपोर्ट के अनुसार उनका साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलने पर भी संदेह है। दूसरी तरफ हार्दिक पंड्या की वापसी हो सकती है और ऋषभ पंत भी फिट हो चुके हैं।

अब सवाल यह उठ रहा है कि आखिर नंबर 4 पर अय्यर के चोट लगने के बाद कौन बल्लेबाजी करेगा? ऑस्ट्रेलिया सीरीज में श्रेयस अय्यर ने ही इस पोजीशन को संभाला था। वनडे वर्ल्ड कप 2023 समेत कई मौकों पर उन्होंने कमाल का प्रदर्शन नंबर 4 पर किया है। उनके परफॉर्मेंस से युवराज सिंह के संन्यास के बाद से चली आ रही टीम इंडिया की बड़ी समस्या दूर हुई थी। लेकिन अब वह चोटिल हो गए हैं तो यह सवाल एक बार फिर से खड़ा हो गया है।

श्रेयस अय्यर साउथ अफ्रीका सीरीज से बाहर? जानलेवा इंजरी के बाद पहली बार शेयर किया पोस्ट

पहले आपको बता दें कि अय्यर को लेकर इंडियन एक्सप्रेस ने बीसीसीआई के एक सूत्र के हवाले से बताया था कि उनके साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज में खेलने पर संशय है। क्योंकि अय्यर को अभी मैच फिट होने के लिए समय लगेगा। वहीं बोर्ड भी उनकी चोट से रिकवरी में कोई जल्दबाजी नहीं दिखाना चाहता है। जनवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज है उस सीरीज तक अय्यर शायद पूर तरह फिट हो सकते हैं।

कौन संभालेगा श्रेयस अय्यर की जगह नंबर 4 की जिम्मेदारी?

श्रेयस अय्यर अगर साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे स्क्वाड से बाहर होते हैं तो ऋषभ पंत या तिलक वर्मा में से किसी की टीम में एंट्री हो सकती है। यह दोनों ऐसे खिलाड़ी हैं जो अय्यर की जगह नंबर 4 की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं। अगर बल्लेबाजी के नेचर की बात करें तो तिलक वर्मा इस पोजीशन के लिए अय्यर की गैरमौजूदगी में सटीक विकल्प साबित हो सकते हैं।

दूसरी तरफ रविंद्र जडेजा भी ऑस्ट्रेलिया सीरीज का हिस्सा नहीं थे तो उनकी भी वापसी हो सकती है क्योंकि साउथ अफ्रीका सीरीज भारत में है। अगरकर ने कहा था कि ऑस्ट्रेलिया में चार स्पिनर्स की जरूरत नहीं है लेकिन इस सीरीज में जड्डू भी स्क्वाड में नजर आ सकते हैं। वह भी इस पोजीशन के लिए सटीक उम्मीदवार हो सकते हैं। अब देखना होगा कि अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली चयन समिति क्या फैसला करती है।