पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर एक महान बल्लेबाज हैं और अगर वो किसी की तारीफ करते हैं तो उस व्यक्ति में कुछ खास जरूर होता है। विराट कोहली ने जब रांंची वनडे में अपने वनडे करियर का 52वां शतक लगाया तो उसके बाद गावस्कर ने साफ कर दिया कि वनडे प्रारूप में सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली में से कौन ग्रेटेस्ट बैटर है।

वनडे प्रारूप के सबसे महान बैटर हैं कोहली

गावस्कर का मानना है कि कोहली वनडे प्रारूप में उस लेवल पर पहुंच गए हैं जहां कुछ ही लोग पहुंच पाते हैं और अब शायद ही कोई उनसे आगे निकल पाए। कोहली के 52वें शतक के बाद गावस्कर ने कहा कि जो लोग उनके साथ मैदान पर खेले हैं और वो शायद मेरी बात से सहमत हों कि वो वनडे प्रारूप में सबसे महान हैं।

अभिषेक शर्मा टी20 क्रिकेट में खेलेंगे 200 रन की पारी पर करना होगा ये काम, पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने दी सलाह

गावस्कर ने अपनी बात को साबित करने के लिए कोहली के स्टैट की भी बात की और कहा कि उनके 52 वनडे शतक को नजर अंदाज करना मुश्किल है। गावस्कर ने इसे एक ऐसा नंबर बताया जो कोहली को बहुत ऊपर रखता है और इस स्थान पर बहुत कम ही लोग पहुंचे हैं। गावस्कर का मानना है कि कोहली की कंसिस्टेंसी, क्रीज पर लंबे समय तक टिके रहने की क्षमता और प्रेशर में अच्छा खेलने की काबिलियत इन सबके दम पर उन्होंने ये मुकाम हासिल किया है।

सोमवार से लेकर रविवार तक, कोहली ने सप्ताह के किस दिन लगाए हैं इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में सबसे ज्यादा शतक

गावस्कर ने रिकी पोंटिंग का हवाला देते हुए कहा कि किसी ऑस्ट्रेलियाई से तारीफ मिलना बहुत मुश्किल है। इसलिए अगर कोई ऑस्ट्रेलियाई कहता है कि वह सबसे अच्छा है तो इसमें कोई बहस नहीं है। गावस्कर ने आगे कहा कि सचिन तेंदुलकर के वनडे की संख्या ऐसा लगता था जैसे कि कोई इसे पार नहीं कर पाएगा, लेकिन जब आप महान तेंदुलकर को पीछे छोड़ देते हैं तो आपको पता चलता है कि आप कहां खड़े हैं और इस वक्त टॉप पर अकेले विराट कोहली खड़े हैं।