IND vs SA: श्रेयस अय्यर की गैरमौजूदगी में ऋतुराज गायकवाड़ साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में चौथे नंबर पर बैटिंग कर रहे हैं। रांची वनडे में वो बड़ी पारी खेलने से चूक गए, लेकिन रायपुर में उन्होंने कोई गलती नहीं की और अपने वनडे क्रिकेट करियर का पहला शतक लगाने में सफलता हासिल की।
ऋतुराज गायकवाड़ ने लगाया वनडे करियर का पहला शतक
ऋतुराज गायकवाड़ ने अपने वनडे करियर का पहला शतक 8वें मैच में बना दिया। यही नहीं साउथ अफ्रीका टीम के खिलाफ भी वनडे में ये उनका पहला शतक रहा और इसके अलावा भारतीय धरती पर भी वनडे में ये ऋतुराज गायकवाड़ की पहली सेंचुरी रही। ऋतुराज गायकवाड़ ने इस मैच में अपना शतक 77 गेंदों पर बैक-टू-बैक चौका लगाकर पूरा किया और इस दौरान उन्होंने 2 छक्के और 12 चौके भी लगाए।
ऋतुराज गायकवाड़ ने इस मैच में अपना अर्धशतक 50 गेंदों पर पूरा किया था और फिर उन्होंने गेयर बदला और अपना शतक पूरा किया। ऋतुराज गायवाड़ ने लिस्ट ए क्रिकेट में कभी भी तीसरे नंबर से नीचे बैटिंग नहीं की थी, लेकिन जब उन्हें चौथे नंबर पर बैटिंग का मौका मिला तो उन्होंने इस जिम्मेदारी को पूरी तरह से निभाया और शतक जड़ा। चौथे नंबर पर शतक लगाकर उन्होंने वनडे टीम में अपनी दावेदारी मजबूत कर ली और श्रेयस अय्यर के लिए मुश्किलें पैदा कर दी जो वनडे टीम का हिस्सा अभी इंजरी की वजह से नहीं हैं।
ऋतुराज ने खेली 105 रन की पारी
ऋतुराज गायकवाड़ ने इस मैच में 83 गेंदों पर 2 छक्के और 12 चौकों की मदद से 105 रन की पारी खेली और ये उनके वनडे करियर का बेस्ट स्कोर भी रहा। इस मैच में उन्होंने कमाल की बैटिंग तब की जब यशस्वी और रोहित जल्दी आउट हो गए। उन्होंने विराट कोहली के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 156 गेंदों पर 195 रन की शानदार साझेदारी की और भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाने का काम किया।
