भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। टीम की कमान विराट कोहली के पास है, जबकि अजिंक्य रहाणे की उप-कप्तानी छिन गई है। उनकी जगह रोहित शर्मा को टीम का उप-कप्तान बनाया गया है। वहीं, रोहित शर्मा को टी20 के साथ अब वनडे टीम का भी कप्तान बना दिया गया है।

हालांकि, अजिंक्य रहाणे टेस्ट टीम में बने हुए हैं। चेतेश्वर पुजारा भी टीम में हैं। शुभमन गिल, रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल चोट के कारण बाहर हुए हैं। ऋषभ पंत, शार्दुल ठाकुर, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और हनुमा विहारी की वापसी हुई है। सूर्यकुमार यादव और केएस भरत को बाहर का रास्ता दिखाया गया है।

क्षिण अफ्रीका दौरे के लिए चुनी गई टीम इस प्रकार है: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, जयंत यादव, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज। स्टैंडबाय खिलाड़ी: नवदीप सैनी, सौरभ कुमार, दीपक चाहर, अर्जन नागवासवाला।

वनडे इंटरनेशनल में रोहित शर्मा पहले भी टीम इंडिया की कमान संभाल चुके हैं। उन्हें पहली बार 10 दिसंबर 2017 को टीम की कमान सौंपी गई थी। उनकी अगुआई में टीम इंडिया ने अब तक 10 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं।

इसमें से टीम इंडिया ने 8 जीते हैं, जबकि 2 में हार झेलनी पड़ी है। वनडे इंटरनेशनल में बतौर कप्तान उनका सक्सेस रेट 80% है। सक्सेस रेट के मामले में वह इस फॉर्मेट में दुनिया में तीसरे नंबर पर हैं।

टी20 इंटरनेशनल की बात करें तो रोहित को पहली बार 20 दिसंबर 2017 को टीम इंडिया की कमान सौंपी गई थी। उसके बाद से अब तक उन्होंने 22 टी20 इंटरनेशनल में टीम इंडिया की कमान संभाली।

इनमें से टीम इंडिया ने 18 मैच में जीत हासिल की, जबकि 4 में हार झेली। टी20 इंटरनेशनल में बतौर कप्तान उनका सक्सेस रेट 81.82% है। सक्सेस रेट के मामले में वह इस फॉर्मेट में दुनिया में पहले नंबर पर हैं।

बता दें कि भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 26 दिसंबर से टेस्ट सीरीज की शुरुआत होगी। टेस्ट सीरीज आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के नए सीजन का हिस्सा होगी। टेस्ट सीरीज के बाद तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच की सीरीज होगी। पहले दो वनडे 19 और 21 जनवरी को पार्ल और तीसरा 23 जनवरी को न्यूलैंड्स में खेला जाएगा।