IND vs SA 1st Test Match: साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता टेस्ट मैच की पहली पारी में ऋषभ पंत ने जैसे ही एक छक्का लगाया उन्होंने इतिहास रच दिया और वीरेंद्र सहवाग का टेस्ट क्रिकेट में बनाया महारिकॉर्ड तोड़ दिया। इस एक छक्के के दम पर पंत अब टेस्ट प्रारूप में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए।
पंत ने सहवाग को छोड़ दिया पीछे
ऋषभ पंत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहली पारी में जैसे ही एक छक्का लगाया वो भारत की तरफ से टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले नंबर पर आ गए। पंत ने अब तक टेस्ट क्रिकेट में कुल 92 छक्के लगाए हैं जबकि वीरेंद्र सहवाग ने कुल 90 छक्के लगाए थे।
भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में रोहित शर्मा तीसरे नंबर पर हैं जिनके बल्ले से कुल 88 छक्के निकले थे जबकि रविंद्र जडेजा इस लिस्ट में 80 छक्कों के साथ चौथे नंबर पर हैं। वहीं 78 छक्कों के साथ एमएस धोनी 5वें स्थान पर हैं।
भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के
92 – ऋषभ पंत
90 – वीरेंद्र सहवाग
88 – रोहित शर्मा
80 – रविंद्र जड़ेजा
78 – एमएस धोनी
पंत ने कोलकाता टेस्ट मैच की पहली पारी में 24 गेंदों पर 27 रन की तेज पारी खेली और इस दौरान उन्होंने 2 छक्के और 2 चौके भी लगाए। पंत तेज गति से बैटिंग कर रहे थे और रन बनाने के लिए बेताब दिख रहे थे, लेकिन कॉर्बिन बॉश की एक गेंद पर वो चकमा खा गए और विकेट के पीछे वेरेन को कैच थमा बैठे।
