World Cup 2023, IND vs SA Playing XI Prediction: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का 37वां मुकाबला रविवार को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में खेला जाएगा। विश्व कप में अभी तक अजेय रही भारतीय टीम की यह कड़ी अग्निपरीक्षा होगी, क्योंकि दक्षिण अफ्रीका इस वक्त टूर्नामेंट के बेस्ट टीम में से एक है। दक्षिण अफ्रीका ने 7 मैचों में अभी तक सिर्फ 1 मुकाबला गंवाया है और वह अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है। भारत शीर्ष पर है। ऐसे में यह टक्कर नंबर 1 और नंबर 2 टीम की होगी।
हार्दिक पंड्या विश्व कप से बाहर
विश्व कप के इस अहम मुकाबले से पहले टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लग चुका है। दरअसल, ऑलराउंडर हार्दिक पंडिया पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। बांग्लादेश के खिलाफ चोटिल हुए हार्दिक पंड्या न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और श्रीलंका के खिलाफ नहीं खेले, लेकिन अब उनकी चोट की गंभीरता को देखते हुए उन्हें विश्व कप टीम से बाहर कर दिया गया है। उनकी जगह प्रसिद्ध कृष्णा को विश्व कप टीम में जगह मिली है। ऐसे में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत की प्लेइंग इलेवन पर सभी की निगाहें रहने वाली हैं।
क्या प्रसिद्ध कृष्णा को मिलेगी प्लेइंग इलेवन में जगह?
वर्ल्ड कप के बीच में हुए इस बदलाव के बाद यह सवाल उठ रहा है कि क्या दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रोहित शर्मा प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव कर सकते हैं? वैसे इसकी संभावना काफी कम है। प्रसिद्ध कृष्णा की प्लेइंग इलेवन में एंट्री मुश्किल ही मानी जा रही है, क्योंकि सिराज, बुमराह और शमी पहले ही जबरदस्त गेंदबाजी कर रहे हैं और रोहित की कोशिश यही होगी कि इस पेस तिकड़ी को ना छेड़ा जाए। ऐसे में अफ्रीका के खिलाफ भारत की प्लेइंग इलेवन में किसी बदलाव की संभावना बहुत कम है।
भारत-दक्षिण अफ्रीका मैच की ये है संभावित प्लेइंग इलेवन
दक्षिण अफ्रीका: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वान डेर डुसेन, एडन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को यान्सेन, गेराल्ड कोएत्ज़ी, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी
भारत: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज