भारतीय टीम 26 दिसंबर से दक्षिण अफ्रीका दौरे की शुरुआत करेगी। तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला जोहानिसबर्ग में खेला जाएगा। लेकिन इससे पहले ये जानना जरूरी है कि भारत का दक्षिण अफ्रीका में रिकॉर्ड कैसा है। पिछले 29 सालों में भारत ने 7 बार दक्षिण अफ्रीका का दौरा किया और एक बार भी सीरीज नहीं जीत पाया है।

इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका में भारत ने ओवरऑल 20 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें से 50 प्रतिशत मैच यानी 10 मैचों में टीम इंडिया को हार झेलनी पड़ी है। वहीं सिर्फ 15 प्रतिशत मैचों में यानी तीन मैचों में भारत को जीत मिली है और 7 मुकाबले ड्रॉ हुए हैं। 7 बार दौरा करने वाली भारतीय टीम ने यहां 6 सीरीज हारी हैं और एक सीरीज ड्रॉ करवाई है।

राहुल द्रविड़ की कप्तानी में मिली थी पहली जीत

भारतीय टीम ने 2006-07 के दौरे पर राहुल द्रविड़ की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका में अपना पहला टेस्ट मैच जीता था। जोहानिसबर्ग में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट मैच में भारत ने मेजबानों को 123 रन से हराया था। हालांकि बाद में भारत सीरीज 2-1 से हार गया था।

आपको बता दें कि टीम इंडिया ने पहली बार 1992 -93 में दक्षिण अफ्रीका का दौरा किया था। साथ ही यह पहला मौका था जब टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टेस्ट सीरीज खेलने गई थी। उस समय 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम को 0-1 से हार का सामना करना पड़ा था।

दक्षिण अफ्रीका में कब-कब हारकर लौटी टीम इंडिया?

  • 1992-93 (1-0, 4 मैच सीरीज)
  • 1996-1997 (2-0, 3 मैच सीरीज)
  • 2001-02 (1-0, 2 मैच सीरीज)
  • 2006-07 (2-1, 3 मैच सीरीज)
  • 2010-2011 (1-1 draw, 3 मैच सीरीज)
  • 2013-14 (1-0, 2 मैच सीरीज)
  • 2017-18 (2-1, 3 मैच सीरीज)

गौरतलब है कि भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका दौरे पर पहुंच चुकी है। ओमिक्रॉन के खतरे के बीच टीम को कड़े बायोबबल में रहना पड़ेगा। 26 दिसंबर से सीरीज की शुरुआत होगी। टेस्ट सीरीज के बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज भी इस दौरे पर दोनों टीमें के बीच खेली जाएगी।