India vs South Afirca, 1st T20 International: साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 मैच की सीरीज के पहले टी20 में अर्शदीप सिंह ने टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने 4 ओवर में 32 रन देकर 3 विकेट लिए। वह प्लेयर ऑफ द मैच भी चुने गए। अर्शदीप सिंह ने तीनों विकेट अपने पहले ओवर में सिर्फ 7 रन देकर ही ले लिए थे।

मैच के बाद उन्होंने बीसीसीआई टीवी को दिए इंटरव्यू में अपनी सफलता का राज खोला। खास यह था कि उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय राहुल द्रविड़ को न देकर टीम के बॉलिंग कोच पारस म्हाम्ब्रे को दिया। इसके अलावा सीरीज के बाकी दोनों टी20 मैचों को लेकर अपनी योजनाओं का भी खुलासा किया।

मैच के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे ने अर्शदीप सिंह का इंटरव्यू लिया। उन्होंने अर्शदीप से पूछा, ‘आपका प्रदर्शन बहुत ही शानदार रहा है। मुझे अपनी तैयारियों के बारे में बताइए, क्योंकि पिछली सीरीज में आपने थोड़ा ब्रेक लिया था। तो फिर आपने यहां से राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में जाने के बाद क्या तैयारियां की?’

अर्शदीप ने बताया, ‘जैसे आपका प्लान था कि थोड़ा स्ट्रेंथ और फिटनेस पर काम करना है, तो मैंने बेंगलुरु जाकर वही किया। मेरा मानना है कि उससे काफी मदद मिली है। रिफ्रेशिंग फील कर रहा हूं और आप जो तैयारियों वाली बात कह रहे हैं उसका काफी क्रेडिट आपको जाता है।’ इस पर पारस बोले, ‘थैंक्यू यार, बहुत अच्छी चीज है यह।’

उन्होंने फिर पूछा, ‘जब यहां मैच खेलने के लिए आए और शाम को आपने विकेट देखा तब क्या लग रहा था आपको। विकेट को लेकर आपका क्या आकलन था।’ अर्शदीप ने कहा, ‘मुझे शुरू से ही विकेट देखने की आदत नहीं है। मैं यही करता हूं कि बॉलिंग कोच के पास जाता हूं और पूछता हूं कि क्या हो सकता है यहां पर, क्या अच्छी चीज रहेगी और मैंने आपसे वही पूछा।’

DC भाई के टोन सेट करने से मुझे फायदा हुआ: अर्शदीप सिंह

उन्होंने कहा, ‘जैसे कि आपने बताया कि यहां मॉइश्चर रहेगा, शुरुआत में विकेट से मदद मिल सकती है। हमारा टॉस जीतना भी बहुत बढ़िया रहा। काफी महत्वपूर्ण टॉस था। मुझे लगता है कि उससे काफी फायदा हुआ। लेकिन जैसे पहले ओवर में डीसी (दीपक चाहर) भाई ने टोन सेट किया, उससे मुझे फायदा हुआ। मुझे लगा कि शुरुआत में अगर ऊपर डालेंगे तो बॉल स्विंग हो सकती है। मैंने बस वही कोशिश की थी कि अच्छे एरिया में बॉल डालूं।’

अगले दोनों टी20 मुकाबलों में अपनी योजना के बारे में अर्शदीप सिंह ने कहा, ‘मेरा कोई निजी लक्ष्य नहीं है। आपके साथ बात भी हुई है कि शुरुआत में नई बॉल से टीम के लिए विकेट निकालनी है, तो वह बात मेरे दिमाग में है। इसके अलावा डेथ ओवर्स में जो भी प्लानिंग होती है, जैसे रन रोकना या अहम मौकों पर फिर विकेट लेना। मुख्य बात यही है कि उस समय जो भी टीम की डिमांड रहेगी, वह चीज करके देनी है।’