India vs South Africa 1st test match: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच कोलकाता में 14 नवंबर से खेला जाएगा। ये मैच सुबह 9.30 बजे शुरू होगा और इसमें टॉस का समय सुबह 9 बजे का होगा। कोलकाता टेस्ट मैच से ठीक पहले भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को रिलीज कर दिया गया था और वो पहले टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं होंगे।

पहले टेस्ट मैच के लिए भारत के टॉप 8 खिलाड़ी

नितीश रेड्डी अब साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में हिस्सा लेंगे और वो फिर दूसरे टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम के साथ जुड़ेंगे। नितीश रेड्डी के बाहर होने के बाद पहले टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में टॉप 8 खिलाड़ी कौन हो सकते हैं इसके बारे में बात करते हैं।

भारत की तरफ से पारी की शुरुआत यशस्वी जायसवाल के साथ केएल राहुल करेंगे जबकि तीसरे नंबर पर साई सुदर्शन को मौका दिया जा सकता है। चौथे नंबर पर कप्तान शुभमन गिल का जलवा देखने को मिलेगा तो वहीं 5वें नंबर पर बल्लेबाजी क्रम में ऋषभ पंत होंगे। पंत इंग्लैंड दौरे पर चोटिल होने के बाद अब भारतीय टीम के लिए खेलते नजर आएंगे।

भारतीय बैटिंग क्रम में छठे नंबर पर ध्रुव जुरेल होंगे जिन्होंने साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ दूसरे अनाधिकारिक टेस्ट मैच की दोनों पारियों में नाबाद शतक लगाया था और पंत की गैरमौजूदगी में विकेटकीपर की भूमिका निभा रहे थे। वहीं सातवें नंबर पर स्पिन ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा बैटिंग के लिए आ सकते हैं। 8वें नंबर पर स्पिन ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को मौका दिया जा सकता है।

पहले टेस्ट के लिए भारत के टॉप 8 खिलाड़ी

यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर-बल्लेबाज), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर-बल्लेबाज), रविंद्र जडेजा (ऑलराउंडर), वाशिंगटन सुंदर (ऑलराउंडर)।