IND vs SA ICC World Cup 2023 Cricket Score in Hindi: आईसीसी विश्व कप 2023 के 37वें मुकाबले में भारत ने साउथ अफ्रीका को 243 रनों से मात दी। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 327 रन का लक्ष्य दिया। भारत ने 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 326 का स्कोर बनाया। विराट कोहली ने वनडे करियर का 49वां शतक पूरा किया। उन्होंने सचिन तेंदुलकर के सबसे ज्यादा शतक के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। विराट कोहली 101 रन बनाकर नाबाद रहे। रविंद्र जडेजा ने 15 गेंद में 29 रन की विस्फोटक पारी खेली। वहीं श्रेयस अय्यर ने 87 गेंद में 77 रन की पारी खेली। जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 83 रनों के स्कोर पर ही ऑलआउट हो गए। रविंद्र जडेजा ने पांच, कुलदीप यादव ने दो विकेट लिए। भारत-दक्षिण अफ्रीका मैच की बॉल-टू-बॉल कॉमेंट्री के लिए यहां क्लिक करें।
ICC Cricket World Cup, 2023
India
326/5 (50.0)
South Africa
83 (27.1)
Match Ended ( Day – Match 37 )
India beat South Africa by 243 runs
World Cup 2023, India vs South Africa Live Score Updates: भारत बनाम साउथ अफ्रीका मतलब विश्व कप 2023 में ‘फाइनल से पहले फाइनल’
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमराह, मोहम्मद सिराज
बेंच: इशान किशन, शार्दुल ठाकुर, आर अश्विन, प्रसिद्ध कृष्णा
भारत और दक्षिण अफ्रीका वनडे विश्व कप में 5 बार आमने-सामने आई हैं, जिसमें से भारत को 2 बार तो वहीं साउथ अफ्रीका को 3 बार जीत मिली है। ऐसे में यह आंकड़ा तो यही दर्शाता है कि विश्व कप जैसे बड़े मंच पर दक्षिण अफ्रीका टीम इंडिया पर भारी पड़ती है।
भारत ने अब तक एक चैंपियन की तरह खेल दिखाया है। लगातार सात जीत के साथ आत्मविश्वास से लबरेज भारतीय टीम को इस विश्व कप में साउथ अफ्रीका के रूप में पहली कठिन चुनौती मिलने जा रही है। शीर्ष दो टीमों के बीच रविवार को ‘फाइनल से पहले फाइनल’ माने जा रहे इस मुकाबले में ‘बर्थडे ब्वॉय’ विराट कोहली पर सभी की नजरें होंगी। करीब 65000 की दर्शक क्षमता वाले ऐतिहासिक ईडन गार्डन पर होने वाला यह मैच भारत के लिए इस टूर्नामेंट की सबसे कठिन चुनौती है। बल्लेबाजी में मेजबान के लिए सबसे ज्यादा 442 रन बना चुके विराट कोहली वनडे क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर के 49 शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी की कोशिश में होंगे। मुंबई में श्रीलंका के खिलाफ 302 रन से मिली जीत में वह 12 रन से शतक से चूक गए थे। ईडन गार्डन मैदान कप्तान रोहित शर्मा का भी पसंदीदा है। रोहित शर्मा ने इसी मैदान पर नवंबर 2014 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे क्रिकेट का सर्वोच्च स्कोर 264 रन बनाया था।
