IND vs SA 3rd T20: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 टी20 की सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच जोहान्सबर्ग के न्यू वांडरर्स स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 201 रन बनाए। भारत की ओर से कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टी20 इंटरनेशनल करियर का चौथा शतक लगाया। सूर्यकुमार की शतकीय पारी के दम पर भारत ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 201 रन बनाए।
साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 202 रन का टारगेट मिला था, लेकिन कुलदीप यादव की घातक गेंदबाजी के सामने इस टीम के बल्लेबाज पूरी तरह से धराशाई हो गए और यह टीम 13.5 ओवर में 95 रन पर ही सिमट गई। कुलदीप यादव ने इस मैच में 2.5 ओवर में 17 रन देकर 5 विकेट लिए। इस जीत के साथ ही तीन मैचों की टी20 सीरीज 1-1 की बराबरी के साथ खत्म हो गई। दोनों टीमों के बीच अब 17 से 21 दिसंबर के बीच 3 वनडे मैच की सीरीज खेली जानी है। पहला वनडे मैच इसी मैदान पर खेला जाना है। वनडे सीरीज की कमान केएल राहुल के हाथों में है।
IND vs SA 3rd T20 Match Live Cricket Score Streaming: Watch Here
India in South Africa, 3 T20I Series, 2023
South Africa
95 (13.5)
India
201/7 (20.0)
Match Ended ( Day – 3rd T20I )
India beat South Africa by 106 runs
India vs South Africa T20: भारत ने साउथ अफ्रीका को तीसरे मैच में 106 रन से हराया।
केशव ने ओवर की तीसरी गेंद पर तिलक वर्मा को भी पवेलियन की राह दिखा दी। उनकी यह गेंद ऑफ स्टम्प के करीब फुलर थी। तिलक वर्मा ने मिडऑफ के ऊपर से खेलने की कोशिश की, लेकिन कवर पर सीथा एडेन मार्कराम के हाथों में कैच थमा बैठे। तिलक वर्मा की जगह कप्तान सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी के लिए। उन्होंने आखिरी गेंद पर एक रन लेकर अपना खाता खोला। तीन ओवर के बाद भारत का स्कोर 2 विकेट पर 30 रन है।
तीसरा ओवर केशव महाराज लेकर आए। उनकी पहली गेंद डॉट रही। दूसरी गेंद पर शुभमन गिल एलबीडब्ल्यू हो गए। केशव की यह गेंद मिडिल स्टम्प पर लेंथ बॉल थी। गिल ने स्वीप करने की कोशिश की, लेकिन पूरी तरह से चूके और गेंद पैड पर जा लगी। शुभमन गिल बिना रिव्यू लिए पवेलियन की ओर बढ़ गए। गिल ने 6 गेंद में 12 रन बनाए। उनकी जगह तिलक वर्मा बल्लेबाजी के लिए आए।
दूसरा ओवर एडेन मार्कराम लेकर आए। उनकी पहली गेंद पर यशस्वी जायसवाल ने चौका जड़ दिया। हालांकि, वह अगली 3 गेंद में कोई रन नहीं बना पाए। चौथी गेंद वाइड रही। यशस्वी ने इसके बाद अगली गेंद पर चौका जड़ दिया। ओवर की आखिरी गेंद पर यशस्वी ने छक्का जड़ दिया। दो ओवर के बाद भारत का स्कोर बिना विकेट खोए 29 रन है। यशस्वी के 15 और गिल के 12 रन हैं।
भारत की ओर से शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल ने पारी की शुरुआत की। साउथ अफ्रीका के लिए नंद्रे बर्गर पहला ओवर लेकर आए। यशस्वी जायसवाल ने उनकी दूसरी गेंद पर एक रन लेकर अपना और भारत का खाता खोला। शुभमन गिल ने चौथी गेंद पर चौका लगाकर अपना खाता खोला। अगली गेंद वाइड रही। गिल ने 5वीं और छठी गेंद पर फिर चौके जड़े। पहले ओवर के बाद भारत का स्कोर बिना विकेट खोए 14 रन है।
साउथ अफ्रीका की आखिरी एकादश: रीजा हेंड्रिक्स, मैथ्यू ब्रीट्जके, एडेन मार्कराम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, डोनावन फरेरा, एंडिले फेहलुकवायो, केशव महाराज, नंद्रे बर्गर, लिजाद विलियम्स, तबरेज शम्सी।
भारत की आखिरी एकादश: यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार।
साउथ अफ्रीका ने तीसरे टी20 मैच में भारत के खिलाफ टॉस जीता और गेंदबाजी का फैसला किया। उन्होंने बताया कि उनकी प्लेइंग इलेवन में 3 बदलाव हुए हैं। नंद्रे बर्गर इस मैच से अपने टी20 इंटरनेशनल करियर की शुरुआत करेंगे। इसके अलावा केशव महाराज भी आखिरी एकादश में हैं। ट्रिस्टन स्टब्स की जगह डोनावन फरेरा की एंट्री हुई है।
टॉस का समय रात 8 बजे (भारतीय समयानुसार) का है। इसका मतलब है अब कुछ ही देर है। अभी बारिश के कोई आसार नहीं दिख रहे हैं। ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि समय पर टॉस होगा। दूसरे टी20 इंटरनेशनल में रिंकू सिंह ने फिर एक तेज-तर्रार अर्धशतकीय पारी खेली थी। रिंकू की फायर पावर और उनका बाएं हाथ का बल्लेबाज होना भारत के मध्यक्रम को मजबूत बनाता है। हालांकि, अभी उन्हें 2024 में कैरेबियन एंड अमेरिका में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए टीम में जगह बनाना बाकी है। हालांकि, यदि रिंकू सिंह ऐसे ही खेलते रहेंगे तो उन्हें बाहर रखना मुश्किल हो जाएगा।
ऋतुराज गायकवाड़ बीमारी के कारण दूसरे टी20 में चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे। उस मैच में शुभमन गिल यशस्वी जयसवाल के साथ ओपनिंग करने आए। यह यशस्वी जयसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ ही थे, जिन्होंने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टी20 मुकाबलों में भारत के लिए ओपनिंग की थी। शुभमन गिल भले ही मंगलवार को सस्ते में पवेलियन लौट गए थे, इसके बावजूद ऐसी संभावना कम ही है कि उन्हें ड्रॉप किया जाए।
मंगलवार को भारत की बड़ी हार के बावजूद बाएं हाथ के दोनों स्पिनर तुलनात्मक रूप से बेहतर इकॉनमी रेट बनाए रखने में कामयाब रहे। ऐसे में भारतीय टीम प्रबंधन के लिए सवाल यह होगा कि क्या वे अगले साल के मार्की टूर्नामेंट के लिए एक लेग स्पिनर को मैदान में रखना चाहते हैं। यदि ऐसा है तो रवि बिश्नोई को बाहर करने का कोई मतलब नहीं है, क्योंकि विश्व कप से पहले केवल पांच टी20 मैच खेले जाने बाकी हैं।
रवि बिश्नोई ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टी20 मैचों की श्रृंखला में भारत के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी थे। भारतीय लेग स्पिनर इसके बाद आईसीसी टी20 गेंदबाजी रैंकिंग में नंबर वन बने। फिर भी जब साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 इंटरनेशनल की बात आई तो उन्हें कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा पर तवज्जो नहीं मिली।
कुलदीप यादव का आज जन्मदिन है। उत्तर प्रदेश के कानुपर में 14 दिसंबर 1994 को जन्में कुलदीप यादव आज अपना 29वां जन्मदिन मना रहे हैं। हालांकि, बर्थडे बॉय को सूर्यकुमार यादव झटका दे सकते हैं। तीसरे टी20 मैच में उनकी जगह रवि बिश्नोई की एंट्री हो सकती है।
सूर्यकुमार यादव का टी20 इंटरनेशनल में मैच हारने के बावजूद जलवा बरकरार रहता है। वह टी20 इंटरनेशनल में मैच गंवाने वाले भारतीय कप्तानों में सबसे ज्यादा के औसत से रन बनाने वाले क्रिकेटर हैं। इस मामले में विराट कोहली दूसरे नंबर पर हैं। एमएस धोनी तीसरे, गौतम गंभीर चौथे, सुरेश रैना पांचवें और दिनेश कार्तिक छठे नंबर पर हैं।
सूर्यकुमार यादव की अगुआई में भारत ने अब तक 6 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने 33.33 की औसत से 200 रन बनाए हैं। इसमें से दो में टीम इंडिया को हार झेलनी पड़ी है। उन दोनों मुकाबलों में सूर्यकुमार यादव ने 47.50 के औसत से 95 रन बनाए थे।
पिछले मैच में भारत को 5 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी। उस मैच में सूर्यकुमार यादव ने 36 गेंद में 56 रन की पारी खेली थी। सूर्यकुमार यादव ने अब तक 59 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने 56 पारियों में 44.37 के औसत और 171.22 के स्ट्राइक रेट से 2041 रन बनाए हैं।
इस बीच, भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों को निराश करने वाली एक खबर सामने आई है। क्रिकबज की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि मोहम्मद शमी साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने से चूक सकते हैं। वह अभी पूरी तरह से फिट नहीं हुए हैं। विस्तृत खबर के लिए क्लिक करें।
भारत मौजूदा टी20 सीरीज में साउथ अफ्रीका से पीछे है। यदि उसे सीरीज गंवाने से बचना है तो हर हाल में यह मैच जीतना होगा। यदि आज का मैच किसी कारणवश नहीं भी हो पाता है तब भी साउथ अफ्रीका सीरीज जीत जाएगी। कहा जा सकता है कि भारत के लिए आज का मैच करो या मरो का मुकाबला है।
हर कोई यह खबर सुनना चाहता है कि मैच में बूंदाबांदी नहीं हो। जोहान्सबर्ग के लिए गुरुवार का पूर्वानुमान दोपहर के समय के लिए स्पष्ट है और शाम को गरज के साथ बारिश होने की केवल 25% संभावना है। इसका मतलब है कि पूरा मैच होने की संभावना काफी अच्छी है।
भारत ने पहला टी20 मैच जोहान्सबर्ग में ही खेला था। 2006 में खेले गए इस मैच में मेन इन ब्लू ने साउथ अफ्रीका को 6 विकेट से हराया था। वीरेंद्र सहवाग ने कप्तान की थे। दिनेश कार्तिक प्लेयर ऑफ द मैच थे। वर्तमान चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर भी यह मैच खेले थे।
टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज कुलदीप यादव 29 साल के हो गए हैं। 142 इंटरनेशनल मैच में 254 विकेट लेने वाले चाइना मैन गेंदबाज ने 2 हैट्रिक भी लिए हैं।
1⃣4⃣2⃣ International Matches ?
— BCCI (@BCCI) December 14, 2023
2⃣5⃣4⃣ International Wickets ?
First Indian bowler to scalp 2⃣ hat-tricks in Men's International Cricket ?
Here's wishing Kuldeep Yadav a very happy birthday ? ?#TeamIndia | @imkuldeep18 pic.twitter.com/IzV2kIO2nW
टीम इंडिया का टी20 क्रिकेट में साउथ अफ्रीका के खिलाफ रिकॉर्ड अच्छा है। 2015 के बाद से भारत से साउथ अफ्रीका एक भी टी20 सीरीज नहीं जीता है। 2015 में उसे साउथ अफ्रीका ने अपनी सरजमीं पर 2-0 से हराया था। अब टीम इंडिया पर सीरीज गंवाने का खतरा है।
रिंकू सिंह के तौर पर टीम इंडिया को शानदार फिनिशर मिला है। 11 मैच की 7 पारियों में इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 82.67 की औत से 248 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 183.7 का है। रिंकू ने पिछले मैच में अपने टी20 करियर का पहला अर्धशतकत जड़ा था।
रीज़ा हेंड्रिक्स, मैथ्यू ब्रीट्जके, एडेन मार्कराम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, एंडिले फेहलुकवायो, नांद्रे बर्गर, लिजाद विलियम्स, तबरेज शम्सी, ओटनील बार्टमैन।
यशस्वी जयसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, रविंद्र जडेजा, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार।
गेराल्ड कोएत्जी और मार्को यानसेन के न होने पर नांद्रे बर्गर और ओटनील बार्टमैन को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। साउथ अफ्रीका 3 मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है।
साउथ अफ्रीका को भारत के खिलाफ तीसरे टी20 में मार्को यानसेन और गेराल्ड कोएत्जी की सेवाएं नहीं मिलेंगी। टेस्ट सीरीज की तैयारी के लिए दोनों को आखिरी टी20 में नहीं चुना गया है। कोएत्जी ने दूसरे टी20 में 3 विकेट लिए थे। यानसेन ने 1 विकेट लिया था। यशस्वी जायसवाल को उन्होंने पहले ही ओवर में पवेलियन भेजा था।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ आखिरी टी20 में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में 2 बदलाव हो सकते हैं। शुभमन गिल की जगह ऋतुराज गायकवाड़ और कुलदीप यादव की जगह रवि बिश्नोई की वापसी हो सकती है।
साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन: रीजा हेंड्रिक्स, मैथ्यू ब्रीट्जके, एडेन मार्कम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, डोनोवन फरेरा, एंडिले फेहलुकवायो, लिजाड विलियम्स, ओटनील बार्टमैन/नंद्रे बर्गर, तबरेज शम्सी।
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जयसवाल, ऋतुराज गायकवाड़/शुभमन गिल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव/रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार।
तीसरे मैच में शुभमन गिल की जगह ऋतुराज गायकवाड़ को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है। ऋतुराज गायकवाड़ बीमारी के कारण मंगलवार को नहीं खेल पाए थे। रवि बिश्नोई भी कुलदीप यादव से आगे निकलने के लिए तैयार दिख रहे हैं। साउथ अफ्रीकी टीम की घोषणा के अनुसार, मार्को यानसेन और गेराल्ड कोएत्जी इस मैच के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। उन्हें आगामी टेस्ट सीरीज के मद्देनजर आराम दिया गया है। इसका मतलब नंद्रे बर्गर और ओटनील बार्टमैन अपने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट की शुरुआत कर सकते हैं। अब तक की बात करें तो रिंकू सिंह भारत के फिनिशर के तौर पर रेस जीत रहे हैं। वहीं, साउथ अफ्रीका के तबरेज शम्सी एक टी20 स्पेशलिस्ट के रूप में परिपक्व हो गए हैं।
