भारतीय क्रिकेट टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन-तीन मैचों की वनडे और टी20 सीरीज साथ ही दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस सीरीज की शुरुआत 10 दिसंबर से होगी और पहले तीन मैचों की टी20 सीरीज, फिर तीन मैचों की वनडे सीरीज और आखिरी में दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। इस अहम दौरे के लिए भारतीय टेस्ट, वनडे और टी20 टीम का ऐलान कर दिया गया है। विराट कोहली ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि वह इस दौरे पर वनडे और टी20 टीम का हिस्सा नहीं बन पाएंगे ऐसे में वह इस दोनों प्रारूप में टीम का हिस्सा नहीं हैं।

रोहित टेस्ट, सूर्यकुमार टी20 तो राहुल होंगे वनडे के कप्तान

साउथ अफ्रीका दौरे के लिए रोहित शर्मा टेस्ट तो वहीं सूर्यकुमार यादव टी20 टीम की कप्तानी करेंगे जबकि वनडे टीम की कप्तानी रोहित शर्मा की जगह केएल राहुल करेंगे। रोहित शर्मा वनडे और टी20 टीम का हिस्सा नहीं होंगे तो वहीं विराट कोहली टेस्ट टीम का हिस्सा हैं। रिंकू सिंह को वनडे टीम में पहली बार शामिल किया गया है और वह टी20 टीम का भी हिस्सा बने हुए हैं। रोहित शर्मा ने वनडे और टी20 सीरीज के लिए ब्रेक की मांग की थी और चयनकर्ताओं ने उनकी मांग को मान लिया, वैसे वह टी20 वर्ल्ड कप में भारत की कप्तानी करेंगे। टेस्ट टीम में अजिंक्य रहाणे को जगह नहीं मिली तो वहीं पुजारा भी टीम में जगह बनाने में नाकामयाब रहे।

दीपक चाहर की वनडे और टी20 टीम में हुई वापसी

भारतीय तेज गेंदबाज दीपक चाहर की वनडे और टी20 टीम में वापसी हो गई है जबकि वनडे टीम में तिलक वर्मा जगह बनाने में सफल रहे हैं। साई सुदर्शन भी वनडे टीम में नए चेहरे के तौर पर शामिल किए गए हैं जबकि रजत पाटीदार को भी इस टीम में जगह दी गई है। संजू सैमसन को भी इस दौरे के लिए चयनकर्ताओं ने वनडे टीम में शामिल किया है। युजवेंद्र चहल भी वनडे टीम में जगह बनाने में सफल रहे, लेकिन टी20 टीम में उन्हें जगह नहीं दी गई। ऋतुराज गायकवाड़ को इस दौरे के लिए तीनों टीमों में शामिल किया गया है।

भारत की टेस्ट टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋतुराज गायकवाड़, इशान किशन, केएल राहुल, आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मो. सिराज, मुकेश कुमार,मो. शमी, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), प्रसिद्ध कृष्णा।

भारत की वनडे टीम

ऋतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, रजत पाटीदार, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, (कप्तान और विकेटकीपर), संजू सैमसन, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर।

भारत की टी20 टीम

यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, इशान किशन, जितेश शर्मा, रविंद्र जडेजा (उप-कप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मो. सिराज, मुकेश कुमार, दीपक चाहर।

भारत-साउथ अफ्रीका क्रिकेट सीरीज का पूरा शेड्यूल

पहला टी20- 10 दिसंबर
दूसरा टी20-12 दिसंबर
तीसरा टी20-14 दिसंबर

पहला वनडे- 17 दिसंबर
दूसरा वनडे- 19 दिसंबर
तीसरा वनडे- 21 दिसंबर

पहला टेस्ट- 26-30 दिसंबर
दूसरा टेस्ट- 3-7 जनवरी