India vs South Africa T20I series: साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया। भारतीय टीम में हार्दिक पंड्या की वापसी हुई है जो इंजरी की वजह से पिछले कुछ महीनों से टीम से बाहर चल रहे थे। इसके अलावा इस टीम में ऋषभ पंत को भी शामिल नहीं किया गया तो वहीं नितीश कुमार रेड्डी की भी टीम में जगह नहीं दी गई।
ऋषभ पंत के नाम पर नहीं किया गया विचार
साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत को 5 मैचों की टी20 सीरीज में हिस्सा लेना है जिसकी शुरुआत 9 दिसंबर से होगी। इसके लिए जिन 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की गई है उसमें मोहम्मद सिराज को भी जगह नहीं दी गई है। इस टीम में विकेटकीपर-बल्लेबाज के रूप में संजू सैमसन और जितेश शर्मा को शामिल किया गया। ऋषभ पंत फिट हैं, लेकिन उनके नाम पर विचार नहीं किया गया।
नितीश कुमार रेड्डी की छुट्टी
पिछले कुछ समय से नितीश कुमार रेड्डी लगातार भारतीय टी20 टीम का हिस्सा बने हुए थे, लेकिन इस बार उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया। इस टीम में तेज गेंदबाज के रूप में जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा को शामिल किया गया जबकि स्पिनर के रूप में टीम में अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर और वरुण चक्रवर्ती शामिल हैं। शिवम दुबे भारतीय टी20 टीम में जगह बनाने में सफल रहे हैं।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, संजू सैमसन, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, वाशिंगटन सुंदर।
