India vs South Africa, 2nd Test Match: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 मैच की सीरीज का आखिरी टेस्ट 3 जनवरी से केप टाउन के न्यूलैंड्स स्टेडियम में खेला जाना है। साउथ अफ्रीका सीरीज में 1-0 के आगे है। सेंचुरियन में सुपरस्पोर्ट पार्क में खेला गया पहला टेस्ट मैच मेजबान टीम ने पारी और 32 रन से जीता था। भारत को यदि सीरीज हारने से बचना है तो उसे हर हाल में दूसरा टेस्ट मैच जीतना होगा।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच (IND vs SA, 2nd Test Match) में भारत को क्या अपनी प्लेइंग इलेवन में बदलाव करना चाहिए या नहीं, इसे लेकर सुनील गावस्कर और इरफान पठान ने स्टार स्पोर्ट्स अपने विचार साझा किए। सुनील गावस्कर ने कहा कि उन्हें प्लेइंग इलेवन में बहुत बदलाव की जरूरत नहीं लगती। हालांकि, वे दो बदलाव कर सकते हैं।

पहले टेस्ट में अश्विन का नहीं हो पाया ज्यादा इस्तेमाल

सुनील गावस्कर ने कहा, ‘मुझे लगता है कि भारतीय टीम मैनेजमेंट रविचंद्रन अश्विन की जगह रविंद्र जडेजा को प्लेइंग इलेवन में ला सकता है। पहले टेस्ट मैच में रविचंद्रन अश्विन का बहुत अधिक इस्तेमाल नहीं हो पाया।’ रविचंद्रन अश्विन ने पहले टेस्ट मैच में कुल 19 ओवर गेंदबाजी की थी।

रविचंद्रन अश्विन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में 41 रन देकर एक विकेट लिया था। बल्लेबाजी की बात करें तो उन्होंने पहली पारी में 8 रन बनाए थे। दूसरी पारी में वह बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए थे।

पहले टेस्ट में भारतीय गेंदबाज नई गेंद का अच्छे से इस्तेमाल नहीं कर पाए थे। इसे लेकर सुनील गावस्कर ने कहा, ‘नई गेंद का बेहतर तरीके से इस्तेमाल करने को लेकर टीम मैनेजमेंट को प्रसिद्ध कृष्णा की जगह मुकेश कुमार को प्लेइंग इलेवन में लेना चाहिए। वह नई गेंद से ज्यादा प्रभावी साबित हो सकते हैं।’

प्रसिद्ध कृष्णा की जगह मुकेश कुमार या आवेश खान को लाना चाहिए

इरफान पठान ने कहा, ‘तेज गेंदबाजों में से एक और बदलाव अगर सोच सकते हैं तो प्रसिद्ध कृष्णा की जगह या तो आप मुकेश कुमार को लेकर आइए या तो फिर आवेश खान के लिए जगह बनाइए।’ बता दें कि मुकेश कुमार ने अब तक एक टेस्ट मैच खेला है।

मुकेश कुमार ने त्रिनिदाद एंड टोबैगो की राजधानी पोर्ट ऑफ स्पेन स्थित क्वींस पार्क ओवल स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच से अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की थी। मुकेश ने उस टेस्ट मैच में पहली पारी में 18 ओवर में 48 रन देकर 2 विकेट लिए थे।

आवेश खान ने अब तक टेस्ट में डेब्यू नहीं किया है। उन्होंने अब तक 8 एकदिवसीय और 19 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने क्रमशः 9 और 18 विकेट लिए हैं।

दूसरे टेस्ट मैच के लिए ये है सुनील गावस्कर और इरफान पठान की चुनी गई प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार/आवेश खान।