India vs South Africa Cricket Series: भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने घर में क्रिकेट सीरीज खेलेगी। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सबसे पहले 2 मैचों की टेस्ट सीरीज इसके बाद 3 मैचों की वनडे सीरीज और फिर 5 मैचों की टी20आई सीरीज खेली जाएगी।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम पहला टेस्ट मैच 14 नवंबर से खेलेगी और फिर दूसरा टेस्ट मैच दोनों टीमों के बीच 22 नवंबर से खेला जाएगा। ये दोनों टेस्ट मैच भारतीय समय के मुताबिक सुबह 9.00 बजे से शुरू होंगे। पहला टेस्ट मैच कोलकाता में खेला जाएगा जबकि दूसरा टेस्ट मैच गुवाहाटी में होगा।

टेस्ट सीरीज के बाद 3 वनडे मैचों का आयोजन किया जाएगा। इस वनडे सीरीज की शुरुआत 30 नवंबर से होगी जबकि दूसरा वनडे मुकाबला 3 दिसंबर को खेला जाएगा और फिर इस सीरीज का आखिरी मुकाबला 6 दिसंबर को होगा। दोनों देशों के बीच पहला वनडे मैच रांची, दूसरा रायपुर और तीसरा मैच विशाखापत्तनम में होगा। ये तीनों वनडे मैच भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 1.30 बजे शुरू होंगे।

वनडे सीरीज के बाद भारत और साउथ अफ्रीका 5 मैचों की टी20 सीरीज में हिस्सा लेंगे जिसका पहला मैच 9 दिसंबर, दूसरा मैच 11 दिसंबर, तीसरा मैच 14 दिसंबर, चौथा मैच 17 दिसंबर और सीरीज का आखिरी मुकाबला यानी 5वां मैच 19 दिसंबर को होगा। इन पांचों टी20 मैचों का आयोजन भारतीय समय के मुताबिक शाम 7 बजे से किया जाएगा।

भारत-साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज का शेड्यूल

पहला टेस्ट मैच- 14 नवंबर- कोलकाता (मैच सुबह 9 बजे से शुरू होगा)
दूसरा टेस्ट मैच- 22 नवंबर- गुवाहाटी (मैच सुबह 9 बजे से शुरू होगा)

भारत-साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज का शेड्यूल

पहला वनडे मैच- 30 नवंबर- रांची (मैच दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा)
दूसरा वनडे मैच- 3 दिसंबर- रायपुर (मैच दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा)
तीसरा वनडे मैच- 6 दिसंबर- विशाखापत्तनम (मैच दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा)

भारत-साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज का शेड्यूल

पहला टी20 मैच- 9 दिसंबर- कटक (मैच शाम 7 बजे शुरू होगा)
दूसरा टी20 मैच- 11 दिसंबर- चंडीगढ़ (मैच शाम 7 बजे शुरू होगा)
तीसरा टी20 मैच- 14 दिसंबर- धर्मशाला (मैच शाम 7 बजे शुरू होगा)
चौथा टी20 मैच- 17 दिसंबर- लखनऊ (मैच शाम 7 बजे शुरू होगा)
पांचवां टी20 मैच- 19 दिसंबर- अहमदाबाद (मैच शाम 7 बजे शुरू होगा)