India vs South Africa: भारत ने साउथ अफ्रीका को 3 मैचों की वनडे सीरीज में 2-1 से हराया था और इस सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया। भारत की जीत शानदार थी, लेकिन सीरीज में जीत के बाद टीम को हेड कोच गौतम गंभीर ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान रोहित-कोहली को जीत का श्रेय नहीं दिया। टीम इंडिया के पूर्व ओपनर रॉबिन उथप्पा ने अब सबका ध्यान इस तरफ केंद्रित करवाया और बताया कि गंभीर ने जो किया वो अजीब था।
गंभीर ने रोहित-कोहली को नहीं दिया श्रेय
रॉबिन उथप्पा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि जो बात मुझे हैरान करने वाली लगी वो ये थी कि वनडे सीरीज के बाद प्रेस कांफ्रेंस में मैंने गौतम गंभीर को रोहित या कोहली में से किसी को भी क्रेडित देते हुए नहीं देखा। ये दो ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने जबरदस्त बैटिंग की और हमें दिखाया कि वे कितने अच्छे हैं और कितने अच्छे हो सकते हैं। उन्होंने हर तरह के शक को खत्म कर दिया और उन सभी लोगों का मुंह बंद कर दिया जो यह कहते थे कि अब वो कुछ नहीं कर पाएंगे। इन दोनों ने दिखा दिया कि अगर वो अच्छी फॉर्म में होंगे को भारत के लिए क्या कर सकते हैं और क्या करेंगे। मुझे गंभीर की ये बात अजीब लगी।
IPL 2026 की नीलामी में सबसे उम्रदराज खिलाड़ी; बनाए हैं करीब 10 हजार रन, 705 विकेट भी हैं चटकाए
गंभीर ने जो प्रेस कांफ्रेंस की थी उसमें उन्होंने ज्यादातर समय टीम के बारे में साथ ही भविष्य की योजनाओं के बारे में बात की और कोहली और रोहित पर सीधे तौर से काफी कम बातें की। रॉबिन उथप्पा ने इसे एक चूक बताया और साफ तौर पर कहा कि ये सही नहीं था क्योंकि भारत की वनडे सीरीज जीत में रोहित और कोहली ने काफी योगदान दिया।
आपको बता दें कि कोहली ने वनडे सीरीज में 151 की बेहतरीन औसत और 117.05 के स्ट्राइक रेट से 302 रन बनाए जिसमें दो शतक शामिल थे। रोहित शर्मा ने भी अहम योगदान दिया और उन्होंने 48.66 की औसत से 146 रन बनाए और उनका स्ट्राइक रेट 110 से ज्यादा था। उनके प्रयासों से भारत ने सीरीज़ अपने नाम की।
