भारत बनाम साउथ अफ्रीका पहला टेस्ट मैच: भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता टेस्ट मैच यानी पहले टेस्ट मैच में जिस प्लेइंग इलेवन का चयन किया उसे लेकर टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर अनिल कुंबले ने तो सवाल उठाया ही, लेकिन पूर्व भारतीय खिलाड़ी डोडा गणेश ने भी टीम के चयन पर सवाल उठा दिया।
साई सुदर्शन को प्लेइंग इलेवन से बाहर क्यों किया
भारत की प्लेइंग इलेवन में 4 स्पिनर को शामिल किया गया और साई सुदर्शन को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया। डोडा गणेश ने एक्स पर अपने पोस्ट में लिखा कि आपने साई सुदर्शन को प्लेइंग इलेवन से बाहर क्यों किया। इसका कोई मतलब नहीं बनता। उन्होंने लिखा कि बल्लेबाजी क्रम में नंबर 3 किसी भी टेस्ट इलेवन का सबसे महत्वपूर्ण स्थान होता है।
टीम में 4 स्पिनर की जरूरत नहीं
डोडा गणेश ने आगे लिखाकि भारत बिना किसी विजन के म्यूजिकल चेयर खेल रहा है और यकीन नहीं हो रहा है कि टेस्ट लेवल पर ऐसा हो रहा है। साई सुदर्शन को इस टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन में शामिल करना चाहिए थे। वहीं उन्होंने ये भी लिखा कि पिच चाहे कितनी भी टर्न क्यों नहीं हो, आपको टीम में 4 स्पिनर की जरूरत नहीं है।
आपको बता दें कि भारत ने कोलकाता टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन में साई को ड्रॉप कर दिया और उनकी जगह नंबर 3 पर वाशिंगटन सुंदर को मौका दिया गया। वहीं सुंदर के अलावा इस टीम में स्पिनर के रूप में रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव को शामिल किया गया।
भारत की प्लेइंग इलेवन
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, वाशिंगटन सुंदर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन
एडेन मार्कराम, रयान रिकेल्टन, वियान मुल्डर, टेम्बा बावुमा (कप्तान), टोनी डी जॉर्जी, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरिन (विकेटकीपर), साइमन हार्मर, मार्को जानसन, कॉर्बिन बॉश, केशव महाराज।
