India vs South Africa 2nd Test Match: भारतीय क्रिकेट टीम गुवाहाटी में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका पर किसी भी हाल में जीत दर्ज करना चाहेगी। भारत के लिए सीरीज बराबरी साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंकतालिका में खुद को मजबूत करने के लिए ये जीत बेहद जरूरी है।
हालांकि दूसरे टेस्ट मैच में शुभमन गिल नहीं खेलेंगे ये भारतीय टीम के लिए बड़ा सेटबैक है, लेकिन टीम इंडिया को इस मुसीबत से पार पाना ही होगा। अब पूर्व भारतीय ओपनर आकाश चोपड़ा ने ट्वीट करते हुए बताया कि गिल की जगह दूसरे टेस्ट मैच में किसे नंबर 4 पर खिलाना चाहिए साथ ही भारत को दूसरे टेस्ट में वापसी के लिए क्या करने की जरूरत है।
प्लेइंग इलेवन में चार स्पिनर को मौका देना गलत
आकाश चोपड़ा ने लिखा कि भारतीय टीम मैनेजमेंट को यह पक्का करना चाहिए कि वे इस मैच के लिए एक स्पोर्टिंग ट्रैक चुनें और मैच ढाई या तीन दिन में खत्म ना हो जाए इसे सुनिश्चित करें। आकाश ने लिखा कि भारत को छह विशेषज्ञ बैटर को खिलाना चाहिए, लेकिन चार स्पिनर और दो फास्ट बॉलर वाला प्लान टेस्ट में काम नहीं करेगा।
शुभमन गिल की जगह चौथे नंबर पर ध्रुव जुरेल को दें मौका
आकाश चोपड़ा ने आगे सुझाव किया कि अगर दूसरे टेस्ट मैच में शुभमन गिल नहीं खेलते हैं तो भारत को चौथे नंबर पर ध्रुव जुरेल को खिलाना चाहिए। आपको बता दें कि भारत इस टेस्ट सीरीज में 1-0 से पीछे चल रहा है साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की मौजूदा अंकतालिका में चौथे नंबर पर मौजूद है। दूसरे टेस्ट मैच में गिल के नहीं होने की वजह से ऋषभ पंत भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे।
