साउथ अफ्रीका ने बॉक्सिंग डे टेस्ट के तीसरे दिन के पहले सेशन में भारतीय गेंदबाजों ने वापसी कराने की कोशिश की। साउथ अफ्रीका ने 256/5 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया और लंच तक सात विकेट खोकर 392 रन बनाए। इसके साथ ही उन्होंने 147 रन की लीड हासिल की। सेशन का खेल खत्म होने तक होने तक मार्को यानसन 72 और कगिसो रबाडा 1 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे। शार्दुल ठाकुर और अश्विन को इस सेशन में 1-1 विकेट मिला।

दोहरे शतक से चूके एल्गर

एल्गर (287 गेंद में 185 रन) करियर के पहले दोहरे शतक की ओर बढ़ रहे थे लेकिन शार्दुल ठाकुर की लेग साइड की बाउंसर पर प्रहार करने की कोशिश में विकेटकीपर लोकेश राहुल को कैच दे बैठे। यानसन (119 गेंद में नाबाद 72) ने भारतीय गेंदबाजों का आसानी से सामना करते हुए अपने करियर का दूसरा अर्धशतक जड़ा। उन्होंने और एल्गर ने छठे विकेट के लिए 111 रन की साझेदारी की जिससे दक्षिण अफ्रीका ने 147 रन की बढ़त हासिल कर ली है। भारत ने पहली पारी में 245 रन बनाए थे।

भारतीय गेंदबाजों ने शुरुआत में किया निराश

सुबह के सत्र में भारतीय गेंदबाजों ने एक बार फिर निराश किया। शार्दुल (101 रन पर एक विकेट) और प्रसिद्ध कृष्णा (92 रन पर एक विकेट) ने एक बार फिर दिशाहीन गेंदबाजी की जिसका फायदा उठाकर दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान एल्गर और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज यानसन ने आसानी से रन बटोरे। इस जोड़ी ने पुल और कट के अलावा कई अच्छे ड्राइव भी लगाए। जसप्रीत बुमराह (59 रन पर दो विकेट) और मोहम्मद सिराज (90 रन पर दो विकेट) फिर दुर्भाग्यशाली रहे। इन दोनों ने बल्लेबाजों को परेशान किया लेकिन विकेट हासिल करने में नाकाम रहा।

प्रसिद्ध को अच्छी गति और उछाल मिल रही थी लेकिन दिशाहीन गेंदबाजी के कारण गेराल्ड कोएट्जी (19) को भी उनके खिलाफ बाउंड्री लगाने में परेशानी नहीं हुई। रविचंद्रन अश्विन ने कोएट्जी को मिड ऑफ पर सिराज के हाथों कैच कराके भारत को दिन की दूसरी सफलता दिलाई। इससे पहले यानसन ने सिराज पर लगातार दो चौकों के साथ 87 गेंद में अर्धशतक पूरा किया।

भाषा इनपुट के साथ