India vs South Africa Test Series: भारत ने साउथ अफ्रीका को पहले टेस्ट में जीत के लिए 124 रन का आसान टारगेट दिया था, लेकिन टीम इंडिया 93 रन पर आउट हो गई और शुभमन गिल की टीम को हार मिली। भारत की ये हार किसी को पच नहीं रहा कि अच्छी स्थिति में होते हुए भी आखिर कहां पर चूक हो गई।

भारत की हार पर बिफर गए पुजारा

भारत की हार के बाद कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने अपने-अपने तरीके से इसे डिफाइन किया और टीम के प्रदर्शन की आलोचना भी की। इस लिस्ट में भारतीय क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा भी शामिल थे जो भारत की हार के बाद बुरी तरह से बिफर गए और उन्होंने टीम की इस हार की जबरदस्त तरीके के आलोचना की।

अपने क्रिकेट करियर में 28,616 रन बनाने वाले पुजारा ने स्टार स्पोर्ट्स पर एक चर्चा के दौरान कहा कि मैं एक चीज की वजह से सहमत नहीं हूं कि ट्रांजिशन की वजह से भारत अपने घर में हारे वो डाइजेस्ट नहीं हो सकता है। देखिए भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया या इंंग्लैंड में हारे तो समझ आता है क्योंकि हम बदलाव के दौर से गुजर रहे हैं और उसे स्वीकार किया जा सकता है, लेकिन इस टीम में जिस तरह का टैलेंट है जिस तरह की क्षमता है वो कमाल है।

पुजारा ने आगे कि आप सभी खिलाड़ियों के फर्स्ट क्लास रिकॉर्ड निकाल लीजिए जैसे कि यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, वाशिंगटन सुंदर, शुभमन गिल सारे प्लेयर्स का रिकॉर्ड इतना अच्छा है और इसके बावजूद हम भारत में मैच हार रहे हैं तो इसका मतलब ये है कि कुछ गड़बड़ है। आप यही मैच अच्छे विकेट पर खेलते तो भारतीय टीम के जीतने का मौका और ज्यादा था। इस तरह के विकेट में आपके जीतने की संभावना कम हो जाती है।

पुजारा ने आगे कहा कि आप अच्छे विकेट पर खेलिए। अगर आप इंडिया ए टीम को भी साउथ अफ्रीका की मुख्य टीम के खिलाफ उतार देंगे तो वो भी जीत जाएंगे। इंडिया में इतने टेलैंटेड प्लेयर्स हैं, लेकिन आप ये कहते हैं कि ट्रांजिशन की वजह से भारतीय टीम हारी है तो वो किसी भी हाल में स्वीकार्य नहीं है।