India vs South Africa T20I Series: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत मंगलवार यानी 9 दिसंबर से होगा। इस टी20 सीरीज में भारत के ओपनर बल्लेबाज अभिषेक शर्मा पर सबकी निगाहें टिकी रहने वाली है जो कमाल की लय में हैं। भारत-साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज से ठीक पहले अभिषेक सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में पंजाब की कप्तानी कर रहे थे और 6 मैचों में उन्होंने 300 से ज्यादा रन बनाए।

इसमें कोई शक नहीं है कि साउथ अफ्रीका जो रणनीति टीम इंडिया के लिए टी20 सीरीज के लिए बना रही होगी उसमें अभिषेक शर्मा के नाम की चर्चा सबसे ज्यादा हो रही होगी जो भारत को आक्रामक शुरुआत दिलाते हैं और इससे टीम को काफी फायदा होता है। अभिषेक का आक्रामक अंदाज विरोधी गेंदबाजों के मनोबल को तोड़ देता है जिसका फायदा भारतीय बल्लेबाज उठाते हैं। अब जानते हैं कि उनका साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में कैसा प्रदर्शन रहा है।

U-19 एशिया कप 2025 में भारत का शेड्यूल, पाकिस्तान से इस दिन होगी भिड़ंत; एक्शन में होंगे वैभव सूर्यवंशी-आयुष महात्रे

अभिषेक ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ बनाए हैं 56 गेंदों पर 97 रन

अभिषेक शर्मा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ अब तक कुल 4 टी20 मुकाबले खेले हैं। इन मैचों में उन्होंने इस टीम के खिलाफ 56 गेंदों का सामना करते हुए 97 रन बनाए हैं। उनका औसत 24.25 का रहा है जबकि स्ट्राइक रेट 173.21 का है जो काफी बेहतरीन है। इस टीम के खिलाफ अभिषेक ने एक अर्धशतकीय पारी खेली है और बेस्ट स्कोर 50 रन है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ 4 मैचों में अभिषेक ने 7 चौके और 9 छक्के लगाए हैं।

IND vs SA: अभिषेक-गिल ओपनर, अर्शदीप सिंह आउट; पहले टी20 के लिए ऐसी हो सकती है भारतीय टीम

अभिषेक शर्मा तोड़ सकते हैं युवराज सिंह का रिकॉर्ड

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अभिषेक शर्मा के गुरु युवराज सिंह ने 5 मैच खेले थे। इन मैचों में युवराज सिंह ने 113.00 की स्ट्राइक रेट के साथ 113 रन बनाए थे और इस दौरान युवी के बल्ले से एक भी अर्धशतकीय पारी तक नहीं निकली। साउथ अफ्रीका के खिलाफ युवराज का बेस्ट स्कोर टी20 क्रिकेट में 37 रन था। अब अगर अभिषेक शर्मा साउथ अफ्रीका के खिलाफ कटक में खेले जाने वाले पहले वनडे मुकाबले में 17 रन बना लेते हैं तो वो युवराज सिंह का रिकॉर्ड तोड़ देंगे और साउथ अफ्रीका के विरुद्ध टी20 प्रारूप में उनके नाम पर युवराज सिंह से ज्यादा रन दर्ज हो जाएंगे।