साउथ अफ्रीका की टीम का भारतीय दौरा दो मैचों की टेस्ट सीरीज से शुरू हो गया है। टेस्ट सीरीज के बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। इसके बाद पांच टी20 मैचों की सीरीज भी खेली जाएगी। फिलहाल वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड को लेकर लगातार चर्चा जारी है। क्योंकि वनडे टीम के उपकप्तान श्रेयस अय्यर चोटिल हैं। ऐसे में उनकी जगह कौन ले सकता है इस पर अटकलें लगने लगी हैं।

IND vs SA: “बौना भी तो है ये…,” जसप्रीत बुमराह ने टेम्बा बावुमा को दी गाली; सोशल मीडिया पर Video वायरल

फिलहाल तीन ऐसे खिलाड़ियों का नाम सबसे ज्यादा चर्चा में है जो चोटिल श्रेयस अय्यर की जगह साउथ अफ्रीका सीरीज में उनकी जगह ले सकते हैं। इसमें तीनों खिलाड़ी ऐसे हैं जो भारत के लिए वनडे डेब्यू कर चुके हैं। इसमें से एक ऐसा खिलाड़ी भी है जिसके नाम पूरे करियर में हर फॉर्मेट में मिलाकर 32 शतक भी दर्ज हैं। आइए जानते हैं तीनों खिलाड़ियों के नाम:-

1- ऋषभ पंत

ऋषभ पंत पिछले कुछ समय से वनडे टीम से बाहर हैं। उनकी जगह भी इस टीम में नहीं बन पा रही है। वनडे विश्व कप 2023 के पहले से ही केएल राहुल टीम के लिए बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज खेलते हैं। ऐसे में उनकी जगह नहीं बन पा रही थी। अब अय्यर चोटिल हैं और अगर वह बाहर होते हैं तो पंत को वापस से टीम इंडिया में जगह मिल सकती है और वह नंबर 4 पर अय्यर की जगह खेलते भी नजर आ सकते हैं।

अभिषेक-पराग फ्लाप, इशान किशन भी फेल; ऋतुराज का शतक, हर्षित राणा ने छक्का लगाकर दिलाई इंडिया ए को जीत

पंत टेस्ट में भी कप्तान शुभमन गिल के साथ उपकप्तान हैं। ऐसे में अब वनडे में भी उपकप्तान अय्यर की गैरमौजूदगी में यह नजारा दिख सकता है। ऋषभ पंत के करियर की बात करें तो उनके नाम 31 वनडे इंटरनेशनल की 27 पारियों में 871 रन दर्ज हैं। उनके नाम वनडे इंटरनेशनल में एक शतक और 5 अर्धशतक दर्ज हैं। लिस्ट ए में भी पंत ने 61 पारियों में 1789 रन बनाए हैं जिसमें 2 शतक और 11 अर्धशतक दर्ज हैं।

2- तिलक वर्मा

इंडिया ए टीम की साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ वनडे सीरीज में कप्तानी कर रहे तिलक वर्मा भी श्रेयस अय्यर की गैरमौजूदगी में शामिल हो सकते हैं। उन्होंने 2023 में भारत के लिए वनडे डेब्यू किया था लेकिन करीब दो साल से वह वनडे टीम में वापस नहीं आए हैं। उन्होंने भारत के लिए 4 वनडे मैचों में एक अर्धशतक समेत 68 रन बनाए। यह आंकड़े उनके टैलेंट के साथ न्याय नहीं कर पा रहे हैं।

वह भारत के अलावा लिस्ट ए में 41 पारियों में 1684 रन बना चुके हैं जिसमें 5 शतक और 10 अर्धशतक उनके नाम दर्ज हैं। वहीं टी20 इंटरनेशनल में वह भारत के लिए 33 पारियों में 996 रन बना चुके हैं जिसमें 2 शतक और 4 अर्धशतक भी शामिल हैं। उनका टी20 में औसत 47से अधिक का है। वहीं फर्स्ट क्लास क्रिकेट में तिलक ने 35 पारियों में 1562 रन बनाए हैं और 7 शतक व 5 अर्धशतक उनके नाम दर्ज हैं।

3- ऋतुराज गायकवाड़

इस लिस्ट में तीसरा और सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाला नाम है ऋतुराज गायकवाड़ का। साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ वनडे सीरीज में ऋतुराज इंडिया ए के उपकप्तान हैं और पहले वनडे में उन्होंने 117 रनों की बेहतरीन शतकीय पारी भी खेली है। इसके बाद उन्होंने वनडे टीम के लिए अपनी दावेदारी भी पेश कर दी है। ऋतुराज का लिस्ट ए करियर रिकॉर्ड भी इन तीनों बल्लेबाजों में सबसे अच्छा है।

ऋतुराज गायकवाड़ भारत के लिए भी 6 वनडे मैच खेल चुके हैं और 115 रन उन्होंने बनाए हैं। 71 उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा है। ऋतुराज की बात करें तो उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में भारत के लिए एक शतक भी लगाया है। 20 पारियों में उनके नाम टी20 इंटरनेशनल में 633 रन दर्ज हैं। ऋतुराज ने ओवरऑल 32 शतक लगाए हैं जिसमें एक टी20 इंटरनेशनल, 9 फर्स्ट क्लास करियर, 17 लिस्ट ए करियर और 6 दुनियाभर के सभी टी20 मैचों में मिलाकर बने हैं।