साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारत की 0-2 से हार के बाद कोच गौतम गंभीर आलोचकों के निशाने पर हैं। गंभीर के कोच बनने के बाद भारतीय टीम सालभर में दो बार क्लीन स्वीप झेल चुकी है। पिछले साल न्यूजीलैंड ने 0-3 से क्लीन स्वीप किया था। आलोचनाओं के बीच गंभीर को लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर का साथ मिला है। उन्होंने भारत के खराब प्रदर्शन का कारण शेड्यूलिंग को बताया।

गावस्कर ने यह भी कहा कि पूर्व कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के होने पर सीरीज का नतीजा अलग होता यह नहीं कहा जा सकता। गंभीर के बचाव में गावस्कर ने कहा कि चैंपियंस ट्रॉफी और एशिया कप जीतने का श्रेय खिलाड़ियों को दिया गया फिर हार का जिम्मेदार कोच को क्यों बताया जा रहा है।

साउथ अफ्रीका ने बेहतर तैयारी की

स्पोर्ट्स तक पर सुनील गावस्कर ने कहा कि न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका ने भारत दौरे की बहुत अच्छी तैयारी की थी। न्यूजीलैंड ने भारत आने से पहले श्रीलंका में एक श्रृंखला खेली। वहां पर उनकी भारत की पिच पर खेलने की तैयारी हुई थी। क्या कॉम्बिनेशन होना चाहिए इसका अनुभव मिल गया। बिल्कुल वैसा ही साउथ अफ्रीका ने किया। वो पाकिस्तान में एक टेस्ट सीरीज खेले। उनको भी अनुभव आ गया कि भारतीय पिचों पर किस तरह से खेलना चाहिए। कौन से पिच पर किसको खिलाना चाहिए। उनकी तैयारी बहुत अच्छी थी। उन्होंने पहले से ही प्लानिंग की।

टेस्ट क्रिकेट का मजाक बना दिया है! थिंक टैंक की ‘करनी’ का खामियाजा, भारतीय टीम ने भुगता

ऑस्ट्रेलिया दौरा न होता तो भारत की तैयारी बेहतर होती

भारतीय टीम की बात करें तो वह वेस्टइंडीज सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलिया चली गई सफेद बॉल की क्रिकेट के लिए। बायलेट्रल एग्रीमेंट में ये होता है। भारतीय क्रिकेट के साथ हर कोई खासकर ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड खेलना चाहते हैं। वे भारतीय क्रिकेट को किसी मामले में कभी क्रेडिट नहीं देते, लेकिन जब टेलीविजन का मामला होगा तो उनको बुलाते रहते हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज नहीं होती और उसके बीच रणजी ट्रॉफी मैच या रेड बॉल के मैच होते तो भारतीय खिलाड़ी बेहतर तैयार होते। पिछले साल की हार न्यूजीलैंड के खिलाफ हुई थी। ये नहीं भूलना चाहिए कि इस साल की हार वर्ल्ड चैंपियन के खिलाफ हुई है। साउथ अफ्रीका वर्ल्ड चैंपियन है क्योंकि उनमें कठिन परिस्थिति में मैच जीतने की काबिलियत है, जैसा उन्होंने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में किया था।

गंभीर की 3 बड़ी गलतियां जो भारत की हार का कारण, न्यूजीलैंड के बाद साउथ अफ्रीका ने भी किया क्लीन स्वीप

रोहित-विराट के होने पर 0-3 से हार गए

सुनील गावस्कर से यह सवाल हुआ कि क्या वक्त से पहले रोहित शर्मा-विराट को टाटा कर दिया गया? उन्होंने कहा कि संन्यास का फैसला रोहित-विराट का होगा। शायद उनसे किसी ने भविष्य के बारे में पूछा होगा। फिर भी यह नहीं कह सकते कि विराट-रोहित होते तो भारत मैच जीतता। दोनों के होने पर न्यूजीलैंड के खिलाफ क्या हुआ? 0-3 से हार गए। ऑस्ट्रेलिया में क्या हुआ? यह नहीं कहना चाहिए कि रोहित-विराट होते तो परिणाम कुछ और होता। दोनों के होने पर भी भारतीय टीम हार चुकी है।

कोच जिम्मेदार कैसे?

गावस्कर ने गंभीर के बचाव में कहा कि चैंपियंस ट्रॉफी और एशिया कप जीतने का श्रेय खिलाड़ियों को दिया गया तो साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज हारने पर कोच को क्यों जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। गुवाहाटी टेस्ट में हार के बाद गंभीर से उनके भविष्य पर सवाल हुआ था तो उन्होंने कहा था कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) इस पर फैसला लेगा, लेकिन यह नहीं भूलना चाहिए कि उनके कोच रहते भारत ने इंग्लैंड दौरे पर 2-2 से सीरीज बराबर कराई। चैंपियंस ट्रॉफी और एशिया कप का खिताब जीता। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें