Ind vs SA 2nd test match: भारतीय टीम ने पहली बार केपटाउन में साउथ अफ्रीका को टेस्ट मैच में हराने में सफलता हासिल की और दो मैचों की टेस्ट सीरीज को एक-एक से बराबर कर लिया। रोहित शर्मा ने इस केपटाउन टेस्ट मैच में मिली जीत के बाद बताया कि इस मैच में जीत के हीरो मो. सिराज और जसप्रीत बुमराह रहे। रोहित शर्मा ने कहा कि सेंचुरियन टेस्ट में की गई गलती से हमने सीखा और दूसरे टेस्ट मैच में गेंदबाजों ने हमारी वापसी करवाई। यहां कंडीशन काफी टफ थी, लेकिन हमारी योजना के मुताबिक खिलाड़ियों ने काम किया और हमें पॉजिटिव रिजल्ट मिला।
सिराज का प्रदर्शन रहा सबसे खास
रोहित शर्मा ने कहा कि हमें पहली पारी में लगभग 100 रन की बढ़त मिली, लेकिन जो आखिरी के 6 विकेट गिरे वह काफी निराश करने वाला था। पहली पारी में सिराज का प्रदर्शन खास रहा और ऐसा कम ही देखने को मिलता है। इस मैच में सिराज, बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा और मुकेश कुमार ने हर तरह से हमारा समर्थन किया। साउथ अफ्रीका में खेलना हमेशा ही चुनौती पूर्ण होता है। साउथ अफ्रीका एक अच्छी टीम रही है जिससे हमें हमेशा चुनौती मिलती है और इसी वजह से हम यहां पर एक बार भी टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाए हैं। डीन एल्गर ने साउथ अफ्रीका के लिए काफी कुछ किया है और वह एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं। उन्हें मैं भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूं।
पहली पारी में गंवा दिया था मैच
इस मैच में साउथ अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर ने टीम की हार के बाद कहा कि यह हमारे लिए काफी कठिन है और पहली पारी में हमारी खराब बल्लेबाजी ने ही हमें मार डाला। भारतीय टीम ने शानदार गेंदबाजी की और परिस्थितियों का पूरा फायदा उठाया। यह सीरीज ड्रॉ रही जो युवा खिलाड़ियों के लिए काफी सकारात्मक है, लेकिन 2-0 से जीत मिलती तो यह काफी अच्छा होता। इस सीरीज में जिस तरह के गेंदबाजों ने बॉलिंग की और दूसरी पारी में एडन मार्करम ने जिस तरह से बल्लेबाजी की वह कमाल का था। इस मैच में भारतीय टीम ने हमें पहले ही सत्र में पछाड़ दिया था और फिर हम मैच में वापसी नहीं कर पाए।