भारतीय कप्तान शुभमन गिल के साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में खेलने की संभावना कम है। बंगाल क्रिकेट संघ (CAB) के सूत्रों ने जानकारी दी है कि वह बुधवार (19 नवंबर) को टीम के साथ गुवाहाटी नहीं जाएंगे। टीम मंगलवार को वैकल्पिक अभ्यास सत्र में हिस्सा लेगी।

सूत्र ने पीटीआई को बताया, “उनकी गर्दन में तेज दर्द है और हमें चोट के बारे में और विस्तार से बताने की अनुमति नहीं है। उन्हें गर्दन पर कॉलर पहनना जारी रखना होगा। उन्हें तीन-चार दिन आराम करने और हवाई यात्रा न करने की सलाह दी गई है। इस स्थिति में उन्हें गुवाहाटी जाने की सलाह नहीं दी गई है। लेकिन हम उनकी प्रोग्रेस पर रोजाना नजर रख रहे हैं और मंगलवार (18 नवंबर) तक स्थिति साफ हो जाएगी।”

भारतीय टीम शनिवार (22 नवंबर) से शुरू होने वाले दूसरे और अंतिम टेस्ट के लिए बुधवार (19 नवंबर) को गुवाहाटी रवाना होगी। मुख्य कोच गौतम गंभीर ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि गिल की अभी भी जांच चल रही है और फिजियो और मेडिकल स्टाफ द्वारा एक और दौर का मूल्यांकन किया जाना बाकी है। चौथी पारी में गिल की अनुपस्थिति के कारण भारत को एक बल्लेबाज की कमी का सामना करना पड़ा और 124 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 30 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

बी साई सुदर्शन और देवदत्त पडिक्कल है विकल्प

अगर गिल बाहर होते हैं तो भारत के पास बी साई सुदर्शन और देवदत्त पडिक्कल के रूप में विकल्प हैं। दिल्ली में वेस्टइंडीज के खिलाफ 87 रन बनाने वाले सुदर्शन ने हाल ही में साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ इंडिया ए के लिए चार पारियों में 32 रन का सर्वोच्च स्कोर बनाया था।

गिल को रविवार शाम को अस्पताल से छुट्टी मिली

गिल को कोलकाता टेस्ट के दूसरे दिन अस्पताल ले जाया गया था। वह भारत की पहली पारी में केवल तीन गेंदों का सामना करने के बाद चार रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गए थे। तीसरे दिन की सुबह बीसीसीआई ने पुष्टि की कि वह मैच में आगे हिस्सा नहीं लेंगे। रविवार शाम को उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

आईपीएल 2025 के बाद से लगातार खेल रहे गिल

गिल गर्दन में ऐंठन के कारण अक्टूबर 2024 में न्यूजीलैंड के खिलाफ एक टेस्ट मैच भी नहीं खेल पाए थे। उनको यह समस्या अब ऐसे समय पर हुई है जब टीम उनके वर्कलोड पर कड़ी नजर रख रही है। भारत के कप्तान आईपीएल 2025 से लगातार सभी प्रारूपों में खेल रहे हैं।

पीटीआई इनपुट से खबर