India vs South Africa Test Match Day 2 Match HIghlights: भारत-साउथ अफ्रीका के बीच 2 मैच की टेस्ट सीरीज का पहला मैच सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट्स पार्क में जारी है। बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच का बुधवार, 27 दिसंबर दूसरा दिन रहा। दूसरे दिन का खेल तकरीबन आधा घंटा पहले खराब रोशनी के कारण खत्म हो गया। मेजबान ने पहली पारी में 5 विकेट खोकर 256 रन बना लिए हैं और 11 रन की लीड उसके पास है। साउथ अफ्रीका के स्टैंड इन कप्तान डीन एल्गर 140 रन बनाकर नाबाद हैं तो वहीं मार्को यान्सेन 3 रन नॉटआउट लौटे।
India vs South Africa 1st Test Match Day 2 Live Score: Watch Here
दूसरे दिन केएल राहुल ने अपनी 14वीं टेस्ट सेंचुरी पूरी की और भारत ने पहली पारी में 245 का स्कोर बनाया। राहुल ने 14 चौके और 4 छक्के की मदद से 101 रन की पारी खेली। साउथ अफ्रीका की शुरुआत अच्छी रही। पहले सेशन में साउथ अफ्रीका का सिर्फ एक ही विकेट गिरा था, लेकिन दूसरे सेशन में भारतीय गेंदबाजों ने वापसी की। बुमराह ने दूसरे सेशन में डी जॉर्जी और कीगन पीटरसन का विकेट लिया। हालांकि डीन एल्गर के शतक से साउथ अफ्रीका ने फिर से वापसी की। तीसरे सेशन में सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने साउथ अफ्रीका को चौथा और पांचवां झटका दिया। साउथ अफ्रीका की ओर से एल्गर के अलावा डेविड बेडिंगहाम ने अपने टेस्ट डेब्यू में हाफ सेंचुरी लगाई। बेडिंगहाम ने 56 रन की पारी खेली।
भारत की ओर से बुमराह और सिराज ने 2-2 विकेट लिए हैं। वहीं एक विकेट प्रसिद्ध कृष्णा को मिला है। इससे पहले भारत ने पहली पारी में 245 रन बनाए थे। केएल राहुल के तौर पर आखिरी विकेट गिरा। नांद्रे बर्गर ने उन्हें 101 रन पर पवेलियन भेजा। केएल राहुल को शतक पूरा करने में ज्यादा समय नहीं लगा। उन्होंने आक्रामक बल्लेबाजी की। उन्होंने 31 रन सिर्फ 28 गेंद पर ठोक दिए। मोहम्मद सिराज 5 रन बनाकर आउट हो गए। प्रसिद्ध कृष्णा बगैर खाता खोले नाबाद रहे। राहुल के अलावा विराट कोहली ने 38 और श्रेयस अय्यर ने 31 रन बनाए। शार्दुल ठाकुर ने 24 रन का योगदान दिया। साउथ अफ्रीका के लिए कगिसो रबाडा ने 5 विकेट लिए। नांद्रे बर्गर ने 3 विकेट लिए। मार्को यानसेन गेराल्ड कोएत्जी को 1-1 विकेट मिला।
India vs South Africa 1st Test Match Day 1 Highlights
Freedom Trophy, 2023/24
South Africa
408 (108.4)
India
245(67.4)& 131(34.1)
Match Ended ( Day 3 – 1st Test )
South Africa beat India by an innings and 32 runs
India vs South Africa Test Match Highlights: केएल राहुल ने सेंचुरियन में फिर जड़ी सेंचुरी।
सेंचुरियन में दूसरे दिन का खेल बारिश के कारण तय समय पर शुरू नहीं हो पाया। अंपायर मैदान पर पहुंचे हैं। उनके पास छाता है, लेकिन उन्होंने उसे खोला नहीं है। साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी मैदान पर हैं।
सेंचुरियन में दूसरे दिन का खेल शुरू होने से पहले बारिश आ गई है। पिच ढक दिया गया है। पहले दिन का खेल भी बारिश से प्रभावित रहा था। केवल 59 ओवर का खेल हो सका था। दूसरे दिन आधे घंटे पहले मैच शुरू होना था, लेकिन बारिश के कारण मैच शुरू नहीं हो सका है।
सेंचुरियन की पिच बल्लेबाजी के लिए आसान नहीं है। ऐसे में बल्लेबाजों को बहुत डिफेंसिव होना परेशानी का कारण हो सकता है। मौका मिलने पर रन बनाने होंगे। भारतीय टीम ने पहले दिन यही किया। विकेट गिरे, लेकिन रन भी बने। भारत ने पहले दिन 28 चौके और 3 छक्के लगाए।
भारत-साउथ अफ्रीका पहले टेस्ट के दूसरे दिन के मौसम की बात करें तो खेल शुरू होने में आधे घंटे का वक्त है। आसमान में बादल छाए हुए हैं। आज का भी खेल बारिश से प्रभावित हो सकता है। बादल होने पर बल्लेबाजी आसान नहीं होगी।
सेंचुरियन में पहले टेस्ट के दूसरे दिन का पहला सत्र टीम इंडिया के लिए महत्वपूर्ण होगा। पहले तो जितना हो सके रन बनाने होंगें। इसके बाद गेंदबाजी आने पर जल्द से जल्द 2-3 विकेट झटकने होंगे। साउथ अफ्रीका को बैकफुट पर धकेलने के लिए बेहतरीन गेंदबाजी की जरूरत है।
रविचंद्रन अश्विन जब आउट हुए तब टीम इंडिया का स्कोर 6 विकेट पर 121 रन था। इसके केएल राहुल ने टेल के साथ अच्छी बल्लेबाजी की। नंबर 8,9.10 के साथ मिलकर 84 रन जोड़े। शार्दुल ठाकुर से अच्छा साथ मिला। उन्होंने 24 रन बनाए।
भारत-साउथ अफ्रीका के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट का पहला दिन बारिश से प्रभावित रहा। दिन का खेल लेट शुरू हुआ। फिर पूरे दिन का खेल भी नहीं हो सका। केवल 59 ओवर का ही खेल हुआ। सेंचुरियन में दूसरे दिन भी बारिश की संभावना है।
सेंचुरियन में दूसरे दिन का खेल का शुरू होगा तब मोहम्मद सिराज पहली गेंद का सामना करेंगे। यह भारत के लिए परेशानी का सबब है। हो सकता है कि टीम इंडिया 2 गेंद के अंदर आउट हो जाए। पहले दिन आखिरी गेंद पर केएल राहुल रन नहीं ले पाए थे।
भारत-साउथ अफ्रीका के बीच सेंचुरियन में खेले जा रहे पहले टेस्ट का पहला दिन बारिश से प्रभावित रहा। पहले दिन सिर्फ 59 ओवर का खेल हो सका। ऐसे में दूसरे दिन का खेल आधे घंटे पहले शुरू होगा। पहले दिन टीम इंंडिया ने 8 विकेट पर 208 रन बना लिए थे। केएल राहुल 70 रन बनाकर क्रीज पर हैं। मोहम्मद सिराज बगैर खाता खोले क्रीज पर हैं।
भारत-साउथ अफ्रीका के बीच पहले दिन का खेल समय पर शुरू नहीं हुआ। बारिश के कारण देर से मैच शुरू हुआ। टेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। कगिसो रबाडा और नांद्रे बर्गर ने इस फैसले को सही ठहराया। रबाडा ने रोहित शर्मा को पवेलियन भेजा। बर्गर ने यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल को। विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने पहले सत्र में भारत को कोई और झटका नहीं लगने दिया। हालांकि, उन्हें इस दौरान जीवनदान भी मिला। लंच के बाद दोनों आउट हो गए। इसके बाद केएल राहुल ने टीम को संभाला। शार्दुल ठाकुर का अच्छा साथ मिला। सेंचुरियन में दूसरे दिन मैच आधे घंटे पहले शुरू होगा। दूसरे दिन भी बारिश के आसार हैं। केएल राहुल पर जिम्मेदारी है कि वह शतक जड़े और टीम के टोटल को 250 के पार पहुंचाए। मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा से बल्ले से ज्यादा योगदान की उम्मीद नहीं की जा सकती।
