भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने भारत के खिलाफ होने वाले मैच से पहले बताया कि पाकिस्तान की जो पहले ताकत हुआ करती थी अब वह उसकी कमजोरी बन गई है। उन्होंने दावा किया कि पाकिस्तान की गेंदबाजी अब उस टीम की सबसे बड़ी कमजोरी बन गई है। वनडे वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान ने दो मैच खेले हैं और दोनों में उसे जीत मिली है, लेकिन इस टीम की गेंदबाजी इन मैचों में स्तरीय नहीं रही थी और इस टीम के गेंदबाज विपक्षी बल्लेबाजों को रोकने में असमर्थ दिख रहे थे।
पाकिस्तान की गेंदबाजी बनी उसकी कमजोरी
पाकिस्तान की टीम के खिलाफ श्रीलंका ने 344 रन बनाए थे और इस टीम के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी काफी महंगे रहे थे जिन्होंने 9 मैचों में 66 रन दिए थे और सिर्फ एक विकेट लिया था। इस टूर्नामेंट में यह उनका दूसरा खराब प्रदर्शन था जिसके बाद उनकी फॉर्म को लेकर टीम की चिंता बढ़ गई है। इस वर्ल्ड कप में अफरीदी ने एब तक 16 ओवर में 96 रन दिए हैं और सिर्फ दो विकेट लेने में सफल रहे हैं। पूर्व पाकिस्तान तेज गेंदबाज वकार यूनिस ने भी अफरीदी के प्रदर्शन पर चिंता जाहिर करते हुए सुझाव दिया कि वह सफल होने के लिए बहुत प्रयास कर रहे हैं और ऐसे में हम चोटिल हो सकते हैं। वहीं उन्होंने कहा कि शादाब जैसे अन्य गेंदबाज भी अपनी लय पाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।
पाकिस्तान की गेंदबाजी को लेकर आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि इस टीम की गेंदबाजी में काफी कमियां दिखाई दे रही हैं और अफरीदी को चोट की वजह से गेंदबाजी करना मुश्किल हो रहा है। आपको पाकिस्तान खेमे में और उनके विशेषज्ञों के चेहरों और विचारों में उतना आत्मविश्वास नहीं दिखता। उन्हें विश्वास नहीं है कि वे जीतेंगे क्योंकि बहुत सारी कमियां साफ तौर पर दिखाई दे रही हैं। अब पाकिस्तान की ताकत ही उसकी कमजोरी बन गई है। कहा जा रहा है कि शाहीन शाह अफरीदी की तीसरी उंगली सूज गई है, जिसके कारण वह गेंद को ठीक से पकड़ नहीं पा रहे हैं। उन्हें इसमें काफी दिक्कत हो रही है।
चोपड़ा ने यह भी कहा कि पाकिस्तान के अन्य गेंदबाज भी रंग में नहीं हैं और स्पिनरों को टूर्नामेंट में लय नहीं मिल रही है। हसन अली अच्छा कर रहे हैं, लेकिन हमें नहीं पता कि हम अच्छा प्रदर्शन करना जारी रखेंगे या नहीं। हारिस रऊफ खराब दिख रहे हैं। शादाब खान गेंद को सही जगह पर पिच करने में असमर्थ हैं। मोहम्मद नवाज बेहद सपाट दिख रहे हैं और मुझे नहीं लगता कि वह उसामा मीर का किरदार निभा पाएंगे या नहीं।