Asia Cup 2022 : भारतीय टीम एशिया कप के लिए यूएई पहुंच चुकी है और सभी की निगाहें स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पर होंगी, जो लंबे ब्रेक के बाद टीम में वापसी कर रहे हैं। रनों के लिए संघर्ष कर रहे कोहली को वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे के खिलाफ श्रृंखला के लिए आराम दिया गया था। ऐसे में वह इस मल्टी टीम टूर्नामेंट में रन बनाकर फॉर्म वापस हासिल करना चाहेंगे।

एशिया कप 2022 में भारतीय टीम का रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलना है। इससे पहले टीम ने बुधवार को अभ्यास किया। इस दौरान कोहली ने बल्लेबाजी का अभ्यास किया लंबे – लंबे शॉट लगाए और अक्रामक तेवर दिखाए। सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में कोहली को रविंद्र जडेजा की गेंद को मैदान से बाहर मारते हुए देखा जा सकता है। इसके अलावा उन्होंने युजवेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन और अर्शदीप सिंह का भी सामना किया।

भारत 28 अगस्त को पाकिस्तान से भिड़ेगे और जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत करना चाहेगा। दोनों टीमों का गेंदबाजी आक्रमण कमजोर दिखाई दे रही है। भारत को जसप्रीत बुमराह व हर्षल पटेल और पाकिस्तान को शाहीन शाह अफरीदी की कमी खलेगी। आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद पहली बार दोनों टीमों का मुकाबला होगा।

तब विराट कोहली ही टीम इंडिया के कप्तान थे और भारत को बाबर आजम की अगुआई वाली टीम से 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट के अर्धशतक की मदद से 7 विकेट पर 151 रन बनाए थे। बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के जोड़ी ने न सिर्फ भारतीय गेंदबाजों के विकेट के लिए तरसाया बल्कि पाकिस्तान को जीत दिलाकर इतिहास भी रचा।

एशिया कप 2022 में छह टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है। भारत, पाकिस्तान और क्वालीफायर खेलकर पहुंची हॉन्ग कॉन्ग की टीम ग्रुप ए में हैं जबकि श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान ग्रुप बी में हैं। प्रत्येक ग्रुप की शीर्ष-दो टीमें ‘सुपर 4’ में पहुंचेंगी। ऐसे में दूसरे दौर में भी भारत-पाकिस्तान का मुकाबला होना लगभग तय है। बांग्लादेश और श्रीलंका की हालत को देखते हुए भारत और पाकिस्तान फाइनल खेलने के लिए फेवरेट हैं।