भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की बेहतरीन बल्लेबाजी पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप 2023 के सुपर फोर मुकाबले में देखने को मिला जहां उन्होंने 94 गेंदों पर नाबाद 122 रन बनाए और केएल राहुल के साथ मिलकर नाबाद 233 रन की साझेदारी भी की। केएल राहुल ने भी इस मैच में नाबाद 111 रन की पारी खेली और दोनों बल्लेबाजों की मदद से भारत ने 50 ओवर में 2 विकेट पर 356 रन बनाए। कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ खेली अपनी इस पारी के दम पर इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 14000 रन बनाने की उपलब्धि अपने नाम दर्ज की।

कोहली ने तोड़ा केन विलियमसन का रिकॉर्ड

कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 122 रन की पारी के दौरान इंटरनेशनल क्रिकेट में तीसरे नंबर पर अपने 14000 रन पूरे कर लिए। कोहली ने यह कमाल 296 पारियों में किया और केन विलियमसन को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने यह उपलब्धि 306 पारियों में हासिल की थी। तीसरे नंबर पर कुमार संगकारा हैं जिन्होंने 310 पारियों में ऐसा किया था।

नंबर 3 पर सबसे तेज 14,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज

296 (पारी) – विराट कोहली<br>306 – केन विलियमसन
310 – के संगकारा
316 – राहुल द्रविड़
319 – रिकी पोंटिंग

कोहली ने संगकारा को पीछे छोड़ा

विराट कोहली ने एशिया कप में अपना 5वां शतक पूरा किया और वह अब इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए। उन्होंने कुमार संगकारा को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने 4 शतक लगाए थे तो वहीं इस टूर्नामेंट में 6 शतक के साथ सनथ जयसूर्या पहले नंबर पर मौजूद हैं।

एशिया कप में सर्वाधिक शतक

6 – सनथ जयसूर्या
5 – विराट कोहली
4 – के संगकारा
3 – शोएब मलिक

वनडे में सबसे ज्यादा नाबाद शतक कोहली के नाम

पाकिस्तान के खिलाफ इस मैच में कोहली ने नाबाद 122 रन की पारी खेली और वनडे क्रिकेट में यह 17वां मौका था जब वह शतक लगाकर नाबाद रहे। वनडे में कोहली शतक लगाकर सबसे ज्यादा बार नाबाद रहने वाले बल्लेबाज हैं। वहीं दूसरे नंबर पर सचिन तेंदुलकर हैं जबकि एबी डिविलियर्स तीसरे नंबर पर हैं।

वनडे में सर्वाधिक नाबाद शतक लगाने वाले बल्लेबाज

17 – विराट कोहली
15 – सचिन तेंदुलकर
12- एबी डिविलियर्स