Melbourne Weather and Pitch Report Updates: टी20 वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान के बीच हाई वोल्टेज मैच का सभी को इंतजार है। पिछले साल यूएई में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हराकर इतिहास रच दिया था। पहली बार हुआ था कि क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत को अपने चिर-प्रतिद्विंदी टीम से हार का सामना करना पड़ा था। यही कारण है कि रविवार, 23 अक्टूबर को मेलबर्न में होना वाले मैच पर सबकी निगाहें हैं। हालांकि, इस मैच पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं।

ऑस्ट्रेलिया के मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि यह हाई-वोल्टेज मुकाबला बारिश से धुल सकता है। इस दिन बारिश की 80 प्रतिशत संभावना है। खासकर शाम को। यानी मैच का मजा किरकिरा होने की संभावना पूरी है। अगर मेलबर्न में रविवार को बारिश होती है तो ऐसा पहली बार होगा कि क्रिकेट वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के बीच मैच बारिश से धुलेगा। पहली भारत और पाकिस्तान का 1992 में विश्व कप में आमाना-सामना हुआ था। इसके बाद साल 2021 से पहले तक वनडे हो या टी20 वर्ल्ड कप टीम इंडिया अजेय रही थी।

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड मैच धुल सकता है

भारत-पाकिस्तान ही नहीं सिडनी में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच मैच भी धुल सकता है। मौसम विभाग के अनुसार सिडनी में शनिवार को बहुत अधिक (90%) बारिश की संभावना है। दोपहर और शाम को सबसे अधिक संभावना है। इस दौरान आंधी की भी संभावना जताई गई है। यह सुपर-12 का पहला मैच है। ऑस्ट्रेलिया पिछले साल न्यूजीलैंड को हराकर चैंपियन बनी थी।

ग्रुप स्टेज के मैच के लिए कोई रिजर्व डे नहीं

ब्रिस्बेन में बुधवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत का वॉर्म अप मैच बारिश के कारण नहीं हो सका था। वहीं पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान मैच का भी यही हाल रहा। होबार्ट में शुक्रवार को बारिश की भी 60% संभावना है, जहां आयरलैंड का सामना वेस्टइंडीज और स्कॉटलैंड का जिम्बाब्वे से काफी अहम मैच होगा। दोनों मैचों से राउंड-1 के ग्रुप-बी से सुपर-12 में पहुंचने वाली टीमें तय होंगी। सेमीफाइनल और फाइनल के अलावा ग्रुप स्टेज के मैच के लिए कोई रिजर्व डे नहीं है।