IND vs PAK: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच को लेकर अपना रुख साफ करते हुए कहा कि दोनों देशों को क्रिकेट खेलना जारी रखना चाहिए। गांगुली ने कहा कि दुनिया में आंतकवाद के लिए कोई जगह नहीं है, लेकिन खेल चलते रहना चाहिए।

होना चाहिए भारत-पाकिस्तान मुकाबला

गांगुली का ये रिएक्शन तब सामने आया जब एशिया कप 2025 के लिए भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप रखा गया है। पहलगाम हमले के बाद एशिया कप का आयोजन खतरे में था और देश में पाकिस्तान का बहिष्कार पूरी तरह से करने की मांग उठ रही थी, लेकिन भारत में भारी आलोचना के बावजूद बीसीसीआई एशिया कप खेलने के लिए राजी हो गया।

एशिया कप 2025 में भारत, पाकिस्तान, ओमान और यूएई को ग्रुप ए में रखा गया है, जबकि श्रीलंका, बांग्लादेश, हांगकांग और अफगानिस्तान को ग्रुप बी में रखा गया है। ये टूर्नामेंट यूएई में खेला जाएगा और भारत और पाकिस्तान 14 सितंबर को एक-दूसरे से भिड़ेंगे। फाइनल के लिए क्वालीफाई करने पर दोनों टीमें दो बार और एक-दूसरे का सामना कर सकते हैं।

गांगुली ने एएनआई से बात करते हुए भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर कहा कि मुझे कोई आपत्ति नहीं है, खेल जारी रहना चाहिए। साथ ही पहलगाम भी नहीं होना चाहिए, लेकिन खेल जारी रहना चाहिए। आतंकवाद नहीं होना चाहिए, इसे रोकना होगा। भारत ने आतंकवाद के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया था, लेकिन वह अब अतीत की बात है… खेल जारी रहना चाहिए।

एशिया कप से नहीं हट सकता बीसीसीआई

बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड एशिया कप से क्यों नहीं हट सकता। आईएएनएस को दिए एक इंटरव्यू में सूत्र ने खुलासा किया कि भारत एशिया कप का मेजबान है और अब हटने में बहुत देर हो चुकी है। बीसीसीआई के सूत्रों ने रविवार को आईएएनएस को बताया कि बीसीसीआई अब टूर्नामेंट या मैच से नहीं हट सकता। एसीसी की बैठक के बाद इस फैसले पर सहमति बनी थी। चूकि भारत मेजबान देश है इसलिए इस समय कुछ भी नहीं बदला जा सकता। आधिकारिक स्तर पर चर्चा हुई और उसी के अनुसार नतीजा तय किया गया। मैच तय कार्यक्रम के अनुसार ही होगा।