IND vs PAK: रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया पाकिस्तान का मुकाबला करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत का दूसरा लीग मैच पाकिस्तान के साथ होगा और ये दुबई में भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 2.30 बजे से रविवार को खेला जाएगा। इस मैच से ठीक पहले टीम इंडिया के उप-कप्तान शुभमन गिल ने एक बुरी खबर सुनाई और बताया कि टीम इंडिया का ये विकेटकीपर-बल्लेबाज इस मैच से पहले बीमार है।

ऋषभ पंत हैं बीमार

पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले शुभमन गिल ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि भारतीय टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत बीमार (वायरल) हैं और इसकी वजह से वो ट्रेनिंग सेशन में भी नहीं आ पाए। पंत हालांकि भारतीय प्लेइंग इलेवन का हिस्सा पहले मैच में नहीं थे और पाकिस्तान के खिलाफ भी उन्हें शायद ही प्लेइंग इलेवन में मौका मिल पाता। फिलहाल भारत के लिए इस टूर्नामेंट में विकेटकीपर की भूमिका केएल राहुल निभा रहे हैं।

पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच को लेकर शुभमन गिल ने कहा कि ये भारत के लिए बड़ा मुकाबला है, लेकिन फाइनल किसी भी टूर्नामेंट के सबसे बिगेस्ट मैच होता है। गिल ने बांग्लादेश के खिलाफ खेली शतकीय पारी के बारे में बात करते हुए कहा कि मैंने इस टीम के खिलाफ जो शतकीय पारी खेली वो मेरे संतोषजनक शतकों में से एक था। उस मैच में हम पर काफी दवाब था, लेकिन हमने निश्चय किया कि हम विकेट नहीं गवाएंगे क्योंकि टारगेट ज्यादा बड़ा नहीं था।

गिल ने टीम की उप-कप्तान को लेकर किए गए सवाल पर कहा कि इस जिम्मेदारी के बाद भी उनके लिए कुछ नहीं बदला है। मैं जब भी बैटिंग करता हूं एक बल्लेबाज के तौर पर ही खेलता हूं। पाकिस्तान के खिलाफ मैच बड़ा है, लेकिन इससे कुछ नहीं बदलेगा और हम हर मैच में जीत दर्ज करने के लिए खेलते हैं। गिल ने कहा कि हम जिस तरह से बैटिंग करते हैं वो काफी अलग है, रोहित भाई को छक्के मारना पसंद है तो मुझे ग्राउंड शॉट खेलना पसंद है। मुझे पहले क्रीज पर टिकना पसंद है और अगर गेंदबाज दवाब में है तो फिर मैं आक्रामक होकर खेलना पसंद करता हूं और यही मेरी पहचान है।

गिल ने कहा कि मैं हर मैच में शतक लगाना चाहता हूं। अगर मुझे अच्छी शुरुआत मिल जाती है तो मैं बड़ी पारी खेलने के बारे में सोचता हूं और इसके लिए ट्राई करता हूं। हर बल्लेबाज जो सेट हो जाता है वो लंबे वक्त तक बैटिंग करना चाहता है और बड़ी पारी खेलना चाहता है। मेरे साथ भी कुछ ऐसा ही है।