पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ भारतीय ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल की वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लीग मैच में प्लेइंग इलेवन में वापसी हुई जो अपनी खराब तबीयत की वजह से भारत के लिए पहले दो मैचों में नहीं खेल पाए थे। गिल डेंगू बुखार से पीड़ित थे और इसकी वजह से वह ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे। उनकी जगह इशान किशन ने रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग की थी, लेकिन एक बार फिर से गिल टीम में हैं और वह रोहित का साथ देंगे।

अहमदाबाद में गिल के बल्ले से बरसते हैं रन

पाकिस्तान के खिलाफ अहमदाबाद में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा शुभमन गिल को किसी भी स्थिति में टीम में चाहते थे और यह बात उन्होंने टॉस जीतने के बाद भी कही। उन्होंने कहा कि गिल पिछले एक साल में हमारे लिए विशेष खिलाड़ी रहे हैं और खासकर इस मैदान पर हम उन्हें टीम में वापस चाहते थे। रोहित की बात से यह साफ जाहिर था कि वह किस कदर गिल को प्लेइंग इलेवन में वापस देखना चाहते थे।

गिल ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर अब तक टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल मैच तो खेले हैं, लेकिन वह इस मैच पर पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला वनडे मैच खेलने उतरे। अहमदाबाद में गिल का अब का रिकॉर्ड बेहतरीन रहा है और उन्होंने इस स्टेडियम में अब तक खेले टेस्ट और टी20 मैचों को मिलाकर कुल 949 रन बनाए हैं साथ ही इस मैदान पर उनके बल्ले से अब तक 4 शतक निकले हैं जबकि 73.00 का उनका औसत रहा है।

भारत की प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन

अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हसन अली, शाहीन अफरीदी, हारिस राऊफ।