India vs Pakistan: भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मुकाबले को हाईवोल्टेज मैच की संज्ञा दी जाती है। मैच के दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ियों के चेहरों पर तनाव साफ देखा जा सकता है। हालांकि, मैदान से बाहर दोनों टीमों में भाई-चारा साफ दिखाई देता है। एशिया कप 2023 में सुपर-4 चरण के दौरान भी इसकी एक झलक देखनी को मिली।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी हाल ही में पिता बने जसप्रीत बुमराह को तोहफा भेंट करते दिख रहे हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर से शेयर किए गए इस दिल छू लेने वाले वीडियो में शाहीन अफरीदी को जसप्रीत बुमराह को बधाई देते हुए देखा जा सकता है।
इस पर भारतीय तेज गेंदबाज ने भी धन्यवाद के साथ जवाब दिया। यह तब हुआ जब भारत बनाम पाकिस्तान सुपर 4 मैच बारिश के कारण रिजर्व डे में चला गया। पीसीबी ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, खुशियां बांटना। शाहीन अफरीदी ने हाल ही में पिता बने जसप्रीत बुमराह को बधाई दी।
29 साल के बुमराह ने अपने बच्चे के जन्म के लिए पिछले रविवार को श्रीलंका में भारतीय शिविर छोड़ दिया था। इस कारण वह पिछले सोमवार को नेपाल के खिलाफ मैच में भारतीय प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे। जसप्रीत बुमराह ने सोशल मीडिया पर खुद के पिता बनने की खबर साझा की थी।
बुमराह ने लिखा था, ‘हमारा छोटा परिवार बड़ा हो गया है और हमारा दिल जितना हमने कभी सोचा था उससे कहीं अधिक भरा हुआ है! आज सुबह हमने अपने बेटे अंगद जसप्रीत बुमराह का स्वागत किया। हम सातवें आसमान पर हैं और हमारे जीवन का यह नया अध्याय अपने साथ जो कुछ भी लेकर आएगा उसका इंतजार नहीं कर सकते- जसप्रित और संजना।’
बारिश के कारण पूरा नहीं हो पाया भारत-पाकिस्तान का मैच
एशिया कप 2023 में सुपर-4 मैच में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच की बात करें तो रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने शानदार अर्धशतकों के साथ आक्रामक बल्लेबाजी का मुजाहिरा पेश किया। भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ 24.1 ओवर में 2 विकेट पर 147 रन बना लिए थे तभी बारिश आ गई। इससे पहले आसमान खुलता और मैच रिजर्व डे में चला गया।