पाकिस्तान फुटबॉल टीम को भारत में होने वाली सैफ फुटबॉल चैंपियनशिप के लिए वीजा मिल गया है। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि पाकिस्तान फुटबॉल टीम 21 जनवरी को भारत के खिलाफ पहले मैच से पूर्व बेंगलुरु पहुंचने के लिए सबसे जल्दी वाली फ्लाइट तलाश रही है। मैच बेंगलुरु स्थित श्री कांतीरावा स्टेडियम पर शाम 7:30 से खेला जाएगा। अभी पाकिस्तानी टीम की यात्रा का कार्यक्रम पता नहीं चला है।

दक्षिण एशियाई फुटबॉल महासंघ (एसएएफएफ) के एक अधिकारी ने बताया, ‘हमें पता चला है कि पाकिस्तानी टीम को वीजा मिल गया है। हमें उम्मीद है कि वे मंगलवार को बेंगलुरु पहुंच जाएंगे, चूंकि बुधवार को उनका मैच है। हमें उस मैच के पूरे टिकट बिकने का यकीन है।’

मैच शुरू होने के 12 घंटे पहले ही भारत पहुंच पाएगा पाकिस्तान

पाकिस्तानी टीम इस समय मॉरीशस में है। पाकिस्तानी टीम वहां चार देशों का टूर्नामेंट खेलने गई थी। पाकिस्तानी टीम ने वीजा पाने के लिए जरूरी औपचारिकताएं पूरी करने में विलंब कर दिया था। पाकिस्तानी मीडिया में आई खबरों के अनुसार, टीम को मॉरीशस से पहली उड़ान भरनी थी और भारत के खिलाफ टूर्नामेंट के पहले मैच के लिए समय पर बेंगलुरु पहुंचना था। फिर भी, वह मैच शुरू होने से 12 घंटे पहले ही भारत लैंड कर सकते हैं, क्योंकि उड़ान का सबसे जल्द उपलब्ध विकल्प (मुंबई होते हुए) मंगलवार शाम को है।

पाकिस्तान फुटबॉल फेडरेशन ने ट्वीट कर कहा- भारत में जल्द मिलते हैं

पाकिस्तान फुटबॉल फेडरेशन (पीएफएफ) ने सोशल मीडिया पर इसकी पुष्टि की। उसने सोमवार शाम को ट्वीट किया, भारत में जल्द ही मिलते हैं। पाकिस्तान फुटबॉल महासंघ तैयारी के लिए समय की कमी का हवाला देते हुए मैच को पुनर्निर्धारित करने की मांग कर सकता है, लेकि नएक सूत्र ने कहा कि इस तरह के किसी भी अनुरोध पर विचार नहीं किया जाएगा।

सूत्र ने यह भी बताया कि पाकिस्तानी टीम ने मॉरीशस स्थित भारतीय दूतावास में वीजा के लिए आवेदन किया था। चूंकि, सप्ताहांत के चलते संचालन बंद था, इसलिए उनके आवेदनों पर सोमवार को ही कार्रवाई की जा सकी। इससे पहले पीएफएफ ने अपने देश के खेल बोर्ड पर आरोप लगाया था कि उसने टीम को भारत जाने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र देने में देरी की।

हालांकि, पाकिस्तान खेल बोर्ड ने आरोपों से इंकार कर दिया था। पाकिस्तान खेल बोर्ड की ओर से कहा गया था कि महासंघ ने समय पर दस्तावेज जमा नहीं किए। अपनी सरकार से एनओसी हासिल करने में देरी के चलते पाकिस्तान ने पिछले हफ्ते ही भारतीय वीजा के लिए आवेदन किया था।