जिस लम्हें का फैंस को पिछले कई महीनों से इंतजार था आखिरकार वह पल आ ही गया। श्रीलंका के पेलीकल्ले में भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने आई। स्टेडियम की गूंज से लेकर ट्विटर के ट्रेंड में इस महामुकाबले का असर देखने को मिला। मैच की पहली गेंद से ही दोनों टीमों पर मौजूद दबाव साफ नजर आया।

भारत ने जीता टॉस

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के मैच में शनिवार को टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। रोहित शर्मा और शुभमन गिल ओपनिंग करने उतरे और पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने पहला ओवर डाला। ओवर की पहली ही गेंद यॉर्कर रही।

पहले ही ओवर में पाकिस्ता ने की गलती

इसके बाद ओवर की दूसरी गेंद पर रोहित ने गेंद को फ्लिक करके स्क्वायर लेग की ओर खेला। वहां खड़े फील्डर फखर जमान ने डाइव लगाकर कैच लेने की कोशिश की लेकिन वह चूक गए। गेंद सीधे बाउंड्री पार गई जिसे देखते ही शाहीन अफरीदी ने अपना सिर पकड़ लिया। बाबर आजम भी इससे खुद नहीं थे। उन्होंने जमान को मैदान पर ही सुनाना शुरू कर दिया। वह क्या कह रहे थे यह तो सुनाई दिया लेकिन उनके चेहरे के हाव-भाव उनकी नाराजगी जाहिर कर रहे थे।

पाकिस्तान ने नहीं बदली टीम

भारत ने चोट से उबरने के बाद वापसी करने वाले बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को अपनी अंतिम एकादश में शामिल किया है। उसने रविंद्र जडेजा और कुलदीप यादव के रूप में दो स्पिनर टीम में रखे हैं। पाकिस्तान ने पिछले मैच में नेपाल के खिलाफ जीत दर्ज करने वाली टीम में कोई बदलाव नहीं किया है। वह उसी टीम के साथ उतरे जिसके साथ उन्होंने नेपाल पर बड़ी जीत दर्ज की थी।