ODI World Cup 2023, IND vs PAK IND vs PAK Predicted Playing 11: वर्ल्ड कप 2023 का सबसे हाई वोल्टेज मैच शनिवार, 14 अक्टूबर को भारत-पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम शानदार फॉर्म में चल रही है। ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान को हराकर आत्मविश्वास से लबरेज है। हर खिलाड़ी अच्छी फॉर्म में दिख रहा है। टीम इंडिया प्लेइंग 11 भी क्लियर दिख रही है। मैच से प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान रोहित शर्मा ने शुभमन गिल को लेकर बड़ा अपडेट दिया।
रोहित शर्मा ने कहा कि शुभमन गिल 99 प्रतिशत मैच के लिए उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि मैच से पहले इसपर फैसला लिया जाएगा। रोहित शर्मा के बयान के बाद प्रैटिक्स सेशन के दौरान शुभमन गिल पिच के पास दिखे। यह टीम इंडिया के लिए शुभ संकेत हैं। यानी अभी तय नहीं है कि वह खेलेंगे। अगर वह खेलते हैं तो इशान किशन या श्रेयस अय्यर में से किसी एक को प्लेइंग 11 से बाहर बैठना पड़ेगा। अय्यर के बाहर बैठने की संभावना कम है।
रविचंद्रन अश्विन या शार्दुल ठाकुर
इसके अलावा नंबर 8 एक पोजिशन है जिसपर पूरे वर्ल्ड कप चर्चा होगी,क्योंकि इस पोजिशन का खिलाड़ी पिच और परिस्थितियों के हिसाब से बदलता रहेगा। पाकिस्तान खिलाफ मैच में टीम इंडिया एक बार फिर बल्लेबाजी में गहराई से समझौता नहीं करेगी। यानी नंबर 8 पर रविचंद्रन अश्विन या शार्दुल ठाकुर को मौका मिलेगा। अहमदाबाद की पिच बल्लेबाजों के मुफीद होगी। गेंदबाजों को बहुत ज्यादा मदद नहीं मिलनी है। खासकर स्पिनर्स को। ऐसे में अश्विन बाहर रह सकते हैं। मोहम्मद शमी का यह दुर्भाग्य है कि उन्हें बल्लेबाजी में गहराई के कारण बाहर बैठना पड़ रहा है।
फखर जमां या अब्दुल्लाह शफीक
पाकिस्तान की प्लेइंग 11 की बात करें तो फखर जमां की जगह अब्दुल्लाह शफीक को पिछले मैच में मौका मिला था। शफीक ने बेहतरीन पारी खेली थी। ऐसे में शफीक खेलते दिखेंगे। पाकिस्तान के लिए परेशानी का सबब इमाम उल हक और कप्तान बाबर आजम की फॉर्म है। ऐसा लग रहा है कि बाबर पर कप्तानी का दबाव है। पाकिस्तानी टीम के लिए हमेशा से पेस अटैक प्लस प्वाइंट रहा है,लेकिन फिलहाल ऐसा दिख नहीं रहा है।
भारत-पाकिस्तान वर्ल्ड कप मुकाबले की लाइव अपडेट्स यहां पढ़ें
क्या पाकिस्तान की प्लेइंग 11 में बदलाव होगा?
शाहीन अफरीदी संघर्ष कर रहे हैं और हसन अली कुछ खास असर नहीं डाल पा रहे हैं। हारिस रऊफ पर काफी दारोमदार होगा। पाकिस्तान का स्पिन अटैक काफी कमजोर है। शादाब खान के अलावा मोहम्मद नवाज और इफ्तिखार अहमद प्रभावी नहीं दिखते। कुल मिलाकर पाकिस्तानी टीम की प्लेइंग 11 में बदलाव की संभावना काफी कम है।
पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग 11
अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हसन अली, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ
भारत की संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन/शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
भारत-पाकिस्तान मैच की फैंटसी 11
ओपनर – रोहित शर्मा, अब्दुल्लाह शफीक
मिडिल ऑर्डर – विराट कोहली (कप्तान), बाबर आजम, केएल राहुल (कीपर), मोहम्मद रिजवान
ऑलराउंडर- हार्दिक पंड्या (कप्तान), रविंद्र जडेजा
गेंदबाज – कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और हारिस रऊफ