भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट फैंस कितना ही जंग का माहौल बनाने की कोशिश करें लेकिन इन दोनों देशों के खिलाड़ियों ने हमेशा ही एक-दूसरे के लिए आदर और सम्मान दिखाया है। सक्रिय खिलाड़ियों ने कभी एक-दूसरे के खिलाफ गलत बयानबाजी नहीं की। ऐसे में जब पाकिस्तानी खिलाड़ी इफ्तिखार अहमद का टीम इंडिया को लेकर दिया गया विवादित बयान वायरल हुआ तो सभी को हैरानी हुई।

इफ्तिखार अहमद का ट्वीट हुआ वायरल

कई मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया गया कि इफ्तिखार ने टीम इंडिया को स्कूल के बच्चों की टीम कहा है। वायरल हुए बयान के मुताबिक इफ्तिखार ने कहा, ‘जब भी हम टीम इंडिया से खेलते हैं तो ऐसा लगता है कि स्कूल के बच्चों के साथ खेलते हैं।’ इस बयान को लेकर सोशल मीडिया पर फैंस के बीच भी जंग का माहौल बन गया था लेकिन अब इफ्तिखार ने इस बयान की सच्चाई बताई है।

इफ्तिखार अहमद ने बताई वायरल बयान की सच्चाई

इफ्तिखार ने इस बयान को शेयर करने वाले शख्स के ट्वीट का स्क्रीनशॉट फैंस के साथ साझा किया। कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘मुझे इस बयान के बारे में बताया गया जो कि मैंने कभी दिया ही नहीं बल्कि कोई भी प्रोफेशनल क्रिकेटर ऐसा बयान दे ही नहीं सकता। ऐसी गलत खबरें शेयर न करें और नफरत फैलाने वाले इस शख्स के अकाउंट को रिपोर्ट करें।’ इफ्तिखार ने इस ट्वीट में एलन मस्क को भी टैग किया और उनसे कहा कि लोग वैरिफाई मार्क का गलत फायदा उठा रहे हैं।

इफ्तिखार भारत और पाकिस्तान के कई अहम मुकाबलों का हिस्सा रहे हैं। पिछले साल हुए एशिया कप में उनके पास अपनी टीम को जीत दिलाने का बड़ा मौका था। अर्शदीप की शानदार गेंदबाजी के बावजूद उन्होंने यह का काम किया। वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया और पाकिस्तान की टीमें श्रीलंका के कैंडी में दो सितंबर को आमने-सामने होंगी।